31.5 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

वसीम जाफर ने चुनी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम, संजू-चहल IN, राहुल-गिल बाहर…

मुंबई

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बचे हैं. आगामी टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टीम घोषित करने की डेडलाइन 1 मई रखी है. यानी इस डेट तक में सभी 20 देशों को अपनी-अपनी टीमें चुन लेनी है.

भारतीय चयनकर्ता तो अपनी टीम चुनेंगे ही, उससे पहले दिग्गज खिलाड़ी भी अपनी फेवरेट टीम चुन रहे हैं. अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भारतीय टीम चुनी है. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को बतौर बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपनी टीम में जगह दी है.

    My India squad for T20 WC:

    1. Rohit (C)
    2. Jaiswal
    3. Kohli
    4. SKY
    5. Pant (WK)
    6. Samson (WK)
    7. Hardik
    8. Dube
    9. Rinku
    10. Jadeja
    11. Kuldeep
    12. Chahal
    13. Bumrah
    14. Siraj
    15. Arshdeep

वहीं ऋषभ पंत और संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर जाफर ने अपनी टीम में शामिल किया है. संजू और ऋषभ मौजूदा आईपीएल सीजन में बल्ले से शानदार खेल दिखा रहे हैं. जाफर ने ऑलराउंडर्स शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा को भी अपनी टीम में शामिल किया है.

वहीं विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाजों के तौर पर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को जगह दी है. लेग-स्पिनर चहल भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. चूंकि टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएसए में होना है, ऐसे में स्लो पिचों पर कुलदीप और चहल का रोल काफी अहम हो सकता है. फास्ट बॉलिंग यूनिट में जाफर ने जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को शामिल किया है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए वसीम जाफर की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

इस बार टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट समेत कुल 3 स्टेज में खेला जाएगा. सभी 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में एंट्री करेंगी. इसके बाद फिर सभी 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. सेमीफाइनल मुकाबलों के जरिए दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी.

टी20 वर्ल्ड कप का ग्रुप:
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

टी20 वर्ल्ड कप के सभी 55 मैचों के शेड्यूल:
1. शनिवार, 1 जून- यूएसए बनाम कनाडा, डलास
2. रविवार, 2 जून- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना
3. रविवार, 2 जून- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस
4. सोमवार, 3 जून- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
5. सोमवार, 3 जून- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना
6. मंगलवार, 4 जून- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
7. मंगलवार, 4 जून- नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास
8. बुधवार, 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9. बुधवार, 5 जून- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना
10. बुधवार, 5 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस
11. गुरुवार, 6 जून- यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास

12. गुरुवार, 6 जून- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
13. शुक्रवार, 7 जून- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
14. शुक्रवार, 7 जून- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना
15. शुक्रवार, 7 जून- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास
16. शनिवार, 8 जून- नीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
17. शनिवार, 8 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस
18. शनिवार, 8 जून- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना
19. रविवार, 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
20. रविवार, 9 जून- ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगा
21. सोमवार, 10 जून- साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क
22. मंगलवार, 11 जून- पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क

23. मंगलवार, 11 जून- श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा
24. मंगलवार, 11 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगा
25. बुधवार, 12 जून- यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क
26. बुधवार, 12 जून- वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद
27. गुरुवार, 13 जून- इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगा
28. गुरुवार, 13 जून- बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, सेंट विंसेंट
29. गुरुवार, 13 जून- अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
30. शुक्रवार, 14 जून- यूएसए बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
31. शुक्रवार, 14 जून- साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
32. शुक्रवार, 14 जून- न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद
33. शनिवार, 15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा

34. शनिवार, 15 जून- नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगा
35. शनिवार, 15 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया
36. रविवार, 16 जून- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
37. रविवार, 16 जून- बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
38. रविवार, 16 जून- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, सेंट लूसिया
39. सोमवार, 17 जून- न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
40. सोमवार, 17 जून- वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, सेंट लूसिया
41. बुधवार, 19 जून- ए2 बनाम डी1, एंटीगा
42. बुधवार, 19 जून- बी1 बनाम सी2, सेंट लूसिया
43. गुरुवार, 20 जून- सी1 बनाम ए1, बारबाडोस
44. गुरुवार, 20 जून- बी2 बनाम डी2, एंटीगा

45. शुक्रवार, 21 जून- बी1 बनाम डी1, सेंट लूसिया
46. शुक्रवार, 21 जून- ए2 बनाम सी2, बारबाडोस
47. शनिवार, 22 जून- ए1 बनाम डी2, एंटीगा
48. शनिवार, 22 जून- सी1 बनाम बी2, सेंट विंसेंट
49. रविवार, 23 जून- ए2 बनाम बी1, बारबाडोस
50. रविवार, 23 जून- सी2 बनाम डी1, एंटीगा
51. सोमवार, 24 जून- बी2 बनाम ए1, सेंट लूसिया
52. सोमवार, 24 जून- सी1 बनाम डी2, सेंट विंसेंट
53. बुधवार, 26 जून- सेमी 1, गुयाना
54. गुरुवार, 27 जून- सेमी 2, त्रिनिदाद
55. शनिवार, 29 जून- फाइनल, बारबाडोस

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles