नई दिल्ली: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में 4 जुलाई को दो मैच हैं। पहला मैच साउथ अफ्रीका चैंपियंस बनाम इंग्लैंड चैंपियंस के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबस्टन मैदान पर भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम की कमान दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस के हाथों में हैं। इंग्लैंड चैंपियंस की अगुआई केविन पीटरसन कर रहे हैं। इंग्लैंड चैंपियंस का वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में यह दूसरा मैच है। उसे अपने पहले मैच में इंडिया चैंपियंस के हाथों तीन विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। साउथ अफ्रीकी टीम अंग्रेजों के खिलाफ मैच से टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत होगी।
ये हैं दोनों टीमों के फुल स्क्वॉड
साउथ अफ्रीका चैंपियंस: रिचर्ड लेवी, हर्शल गिब्स, जैक्स कैलिस (कप्तान), जीन-पॉल ड्यूमिनी, डेन विलास (विकेटकीपर), जस्टिन ओनटोंग, चार्ल लैंगवेल्ट, एशवेल प्रिंस, मखाया एनटिनी, डेल स्टेन, वर्नोन फिलैंडर, नील मैकेंजी, रोरी क्लेनवेल्ट, रयान मैकलारेन, इमरान ताहिर।
इंग्लैंड चैंपियंस: केविन पीटरसन (कप्तान), फिल मस्टर्ड (विकेटकीपर), इयान बेल, रवि बोपारा, समित पटेल, ओवैस शाह, केविन ओ ब्रायन, रयान जे साइडबॉटम, अजमल शहजाद, क्रिस स्कोफील्ड, स्टुअर्ट मीकर, डैरेन मैडी, साजिद महमूद, उस्मान अफजल, अली ब्राउन, रयान साइडबॉटम।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की पॉइंट्स टेबल