29.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे

राजकोट। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा केमार रोच भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें अपनी नानी के निधन के कारण बारबाडोस लौटना पड़ा. रोच गुरुवार से राजकोट में शुरू हो रहे पहले टेस्ट के बीच में टीम के साथ जुड़ेंगे. वेस्टइंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ ने मंगलवार को कहा, ‘केमार अब तक नहीं लौटे हैं। उनके परिवार में निधन हो गया था और वह पहले टेस्ट के बीच में टीम से जुड़ेंगे।’
उन्होंने कहा, ‘केमार रोच काफी अनुभवी तेज गेंदबाज हैं, जिनके पास शानदार कौशल है। वह हमारे नेतृत्वकर्ताओं में से एक हैं। यह बड़ा नुकसान है. हालांकि पिछले कुछ टेस्ट मैचों में शेनॉन गैब्रिएल ने शानदार प्रदर्शन किया है और वह भी भारत जैसे हालात में।’ रोच ने 48 टेस्ट में 28. 31 की औसत से 163 विकेट चटकाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर से कोच बने लॉ ने हालांकि गैब्रिएल (37 टेस्ट), कप्तान जेसन होल्डर (34), कीमो पाल (एक टेस्ट) और नवोदित शर्मन लुईस की मौजूदगी वाले अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण की क्षमताओं पर भरोसा जताया। लुईस को चोटिल अलजारी जोसेफ की जगह टीम में जगह दी गई है. कोच ने कहा, ‘केमार को नहीं होना बड़ा नुकसान है, लेकिन हमारे पास कीमो पाल और शर्मन लुईस के रूप में प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। कभी-कभी विरोधी को हैरान करने के लिए अनजान के साथ उतरना बेहतर होता है। तेज गेंदबाजी हमारा मजबूत पक्ष है।’

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles