नई दिल्ली: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद आखिरी तीन मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। बाएं टखने में मोच के कारण आंद्रे रसेल सीरीज के बाकी मैच नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह शमर स्प्रिंगर को शामिल किया गया है। इस बीच अल्जारी जोसेफ निलंबन से वापस आ गए हैं और शमर जोसेफ की जगह टीम में शामिल हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान अल्जारी जोसेफ की कप्तान शाई होप के साथ फील्ड प्लेसमेंट को लेकर बहस हुई थी। गुस्से में वह मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद अल्जारी को क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) vs दो मैचों के लिए बैन कर दिया था। बाद में उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और होप के साथ सुलह भी की। स्प्रिंगर ने पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। अब तक दो मैचों में 25 रन देकर 1 विकेट और 24 रन देकर 1 विकेट लिया है।
आंद्रे रसेल पहले टी20 के दौरान चोटिल हो गए थे
इंग्लैंड ने बारबाडोस में पहले दो टी20 मैच जीतकर वेस्टइंडीज को करो या मरो की स्थिति में डाल दिया है। तीसरा टी20 मैच 14 नवंबर को सेंट लूसिया में खेला जाएगा, जहां 16 और 17 नवंबर को आखिरी दो मैच भी खेले जाएंगे। आंद्रे रसेल पहले टी20 के दौरान चोटिल हो गए थे। टेरेंस हिंड्स को दूसरे मैच में डेब्यू करने का मौका मिला था। 32 वर्षीय खिलाड़ी का रविवार (10 नवंबर) को पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था। उन्होंने 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पांच रन बनाए और अपने दो ओवरों में बिना विकेट लिए 24 रन दिए।
वेस्टइंडीज टी20 टीम
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, टेरेंस हिंड्स, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, निकोलस पूरन, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, शमर स्प्रिंगर।