नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया और टी20 प्रारूप में क्रिस गेल के बाद यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। पोलार्ड ने ये उपलब्धि 16 जनवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एमआई एमिरेट्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20) 2025 के मैच के दौरान हासिल की।
एमआई एमिरेट्स के लिए पोलार्ड ने खेलते हुए 23 गेंदों पर 36 रन बनाए और इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के भी लगाए। उनकी इस पारी के दम पर इस टीम का स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन तक पहुंचा। हालांकि इस मैच में डेजर्ट वाइपर्स ने फखर जमां की तूफानी 67 रन की पारी के दम पर 19.1 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन बनाए और मैच को 5 विकेट से जीत लिया। पोलार्ड की टीम बेशक हार गई, लेकिन उन्होंने अपनी पारी में लगाए 3 छक्के के दम पर एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
इस मैच में पहली पारी के 19वें ओवर की पहली गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर पोलार्ड ने अपनी पाी का दूसरा छक्का लगाया और इस तरह उन्होंने टी20 क्रिकेट में 900 छक्के पूरे कर लिए। टी20 क्रिकेट के दिग्गज क्रिस गेल के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले वर्ल्ड के दूसरे खिलाड़ी बन गए। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले शीर्ष चार खिलाड़ी वेस्टइंडीज के हैं। क्रिस गेल ने टी20 में 1056 छक्के लगाए थे जबकि पोलार्ड के नाम पर 901 छक्के हो चुके हैं।
टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
क्रिस गेल -455 पारी-1056 छक्के
कीरोन पोलार्ड -613 पारी-901 छक्के
आंद्रे रसेल -456 पारी-727 छक्के
निकोलस पूरन -350 पारी-592 छक्के
कोलिन मुनरो -415 पारी-550 छक्के
कीरोन पोलार्ड टी20 क्रिकेट खेलने वाले महान खिलाड़ियों में से एक हैं और वो मुंबई इंडियंस (MI) टीम का अहम हिस्सा थे जिसने पांच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खिताब जीते। वेस्ट क्रिकेट के इस दिग्गज ने 690 टी20 मैच खेले हैं और 150.38 की स्ट्राइक-रेट से 13429 रन बनाए हैं साथ ही उन्होंने 326 विकेट भी लिए हैं। 37 वर्षीय पोलार्ड 2012 टी20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का भी हिस्सा थे।