नई दिल्ली: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने सोमवार (31 मार्च) को रोवमैन पॉवेल को वेस्टइंडीज की टी20 टीम की कप्तानी से हटाने का फैसला किया। वनडे टीम के कप्तान साई होप को टी20 में कप्तान बना दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने क्रिकेट वेस्टइंडीज पर निशाना साधा। ब्रावो ने कहा कि खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी जारी है। उन्होंने रोवमैन पॉवेल के लिए न्याय की मांग करते हुए हैशटैग भी लगाया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्रावो ने इंस्टाग्राम पर क्रिकेट वेस्टइंडीज को टैग करके लिखा, “एक बार फिर आप लोगों ने कैरेबियाई और क्रिकेट जगत को साबित कर दिया है कि खिलाड़ियों के साथ अन्याय जारी है। एक पूर्व खिलाड़ी और वेस्टइंडीज क्रिकेट के प्रशंसक के रूप में यह निश्चित रूप से अब तक के सबसे खराब फैसलों में से एक है। रोवमेन पॉवेल ने उस समय कप्तानी संभाली जब हमारी टी20 टीम 9वें स्थान पर थी और रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचने में सफल रही और उन्हें ऐसे सिला आप लोगों ने दिया। खिलाड़ियों के साथ बुरा व्यवहार कब बंद होगा। यह सभी स्तरों पर बहुत दुखद है। इसे समझिए।”
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोवमेन पॉवेल की कप्तानी में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 37 टी20 मैच खेली। 19 जीती और 17 हारी। 1 मैच बेनतीजा रहा। वह टी20 वर्ल्ड कप में भी कप्तान थे। पॉवेल को लेकर ब्रावो के पोस्ट को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर और आंद्रे रसल ने भी लाइक किया। वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कप्तानी से क्रेग ब्रेथवेट ने इस्तीफा दे दिया। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने सोमवार को ही इसकी जानकारी दी। ब्रेथवेट के उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं हुई है। वह 100 टेस्ट खेलने के करीब हैं।