भोपाल,ग्वालियर में खेले जा रहे हैं 80वें ऑल इंडिया सिंधिया गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट में आज ख्ेाल गए नाॅक आउट मुकाबले में मध्य प्रदेश राज्य हाकी अकादमी की टीम ने वेस्टर्न रेलवे को पेनाल्टी शूटआउट में 8-7 से हराया। मैच में पूरे टाइम तक दोनों टीमें 3-3 गोल से बराबरी पर रही। विजेता का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ और इस कशमकश मुकाबले में एक गोल से मध्य प्रदेश राज्य हाकी अकादमी की टीम ने मैच जीत लिया। हाॅकी अकादमी की ओर से विकास चैधरी ने सर्वाधिक तीन गोल कर टीम को जीत दिलाई।उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश हाॅकी अकादमी पिछले वर्ष इस टूर्नामेंट में उप-विजेता रही थी।