35.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर अमित मिश्रा ने क्या कहा?

नई दिल्ली: दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने हाल ही में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के स्वभाव में अंतर के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा में कोई बदलाव नहीं आया। वह शुरू से आजक वैसे ही हैं। उन्होंने कहा कि विराट कोहली के व्यक्तित्व में सफलता के बाद बहुत बड़ा बदलाव आया। उन्होंने कहा कि विराट जब 14 साल के थे तब से उन्हें जानते हैं। वह समोसा खाते थे। रात में उन्हें पिज्जा चाहिए होता था। जिस चीकू को वे जानते थे उसमें और कप्तान विराट कोहली में काफी अंतर है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोहली और रोहित को लेकर कहा, ” एक क्रिकेटर के तौर पर मैं उनका (विराट) बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन अब मैं उनके साथ पहले जैसा रिश्ता नहीं रखता। विराट के दोस्त कम क्यों हैं? उनके और रोहित के स्वभाव अलग-अलग हैं। मैं आपको रोहित के बारे में सबसे अच्छी बात बताता हूं। जब मैं उनसे पहली बार मिला था और आज जब उनसे मिला हूं, तो वे एक जैसे ही हैं। तो क्या आप उनसे ज्यादा रिलेट करेंगे या किसी ऐसे व्यक्ति से जो परिस्थिति के हिसाब से बदल जाता है?”

अमित मिश्रा ने कहा, “मैं कई सालों से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहा हूं। फिर भी जब मैं आईपीएल या किसी अन्य इवेंट के दौरान रोहित से मिलता हूं,तो वह हमेशा मेरे साथ मजाक करते रहते हैं। मुझे यह सोचने की जरूरत नहीं है कि वह क्या सोचेंगे। हम एक-दूसरे के साथ मजाक करते हैं। वह शीर्ष पर हैं, लेकिन हमने अभी भी उस तालमेल को बनाए रखा है। मैंने विराट को बहुत बदलते देखा है। हमने लगभग बातचीत करना बंद कर दिया था। जब आपको फेम और पावर मिलती है, तो कुछ लोग सोचते हैं कि दूसरे लोग केवल काम के लिए उनसे संपर्क कर रहे हैं।”

अमित मिश्रा ने कहा, “मैं चीकू को तब से जानता हूं जब वह 14 साल के थे, जब वह समोसे खाते थे, जब उन्हें हर रात पिज्जा चाहिए होता था। लेकिन जिस चीकू को मैं जानता था और कप्तान विराट कोहली में बहुत अंतर है।” अमित मिश्रा ने इस पॉडकास्ट में आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच लड़ाई के भी राज खोले। उन्होंने बताया कि क्यों गौतम गंभीर और कोहली में लड़ाई हुई थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles