नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के मेगा ऑक्शन से पहले 31 अक्टूबर तक फ्रेंचाइजियों को रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है। इससे पहले यह चर्चा है कि किस खिलाड़ी को कितने में रिटेन किया जाएगा। मेगा ऑक्शन और रिटेंशन को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पहले नियम-कायदे जारी कर चुके है। इसके तहत एक टीम रिटेंशन या राइट टू मैच कार्ड के तहत 6 खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है। 5 इंडियन या विदेशी कैप्ड खिलाड़ी रिटेन हो सकते हैं। ज्यादा से ज्यादा 2 अन्कैप्ड खिलाड़ी रिटेन हो सकते हैं।
कोई फ्रेंचाइजी 4 कैप्ड और 1 अन्कैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करती है तो उसके 120 करोड़ के पर्स में 79 करोड़ रुपये कटेंगे। रिटेंशन स्लैब इस प्रकार है: खिलाड़ी नंबर 1 के लिए 18 करोड़ रुपये, खिलाड़ी नंबर 2 के लिए 14 करोड़ रुपये, खिलाड़ी नंबर 3 के लिए 11 करोड़ रुपये, खिलाड़ी नंबर 4 के लिए 18 करोड़ रुपये और खिलाड़ी नंबर 5 के लिए 14 करोड़ रुपये।
रिटेंशन को लेकर नियम
फ्रेंचाइजियों के पास इस रकम से ज्यादा में भी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। अगर रिटेंशन की राशि स्लैब से ज्यादा होती है तो उतनी रकम ऑक्शन पर्स से काट ली जाएगी। रिटेंशन को लेकर नियम में कहा गया है, “प्रति खिलाड़ी फीस के बजाय कुल राशि की कटौती के मामले में 75 करोड़ रुपये कटेंगे। भले ही 5 खिलाड़ियों को कितनी भी राशि का भुगतान किया गया हो। यदि कुल राशि 75 करोड़ से अधिक है तो वास्तविक राशि में कटौती की जाएगी। यदि राशि 75 करोड़ से कम है तो 75 करोड़ की कटौती की जाएगी।”
हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रुपये में रिटेन की रिपोर्ट
बीते दिनों खबर आई थी कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रुपये में रिटेन कर सकती है। इसके अलावा पैट कमिंस को 18 और अभिषेक शर्मा को 14 करोड़ रुपये में रिटेन करने वाली है। इसके बाद यह सवाल उठ रहा था कि निर्धारित स्लैब से ज्यादा खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी रकम दे सकती हैं क्या?