कोलकता: भारत में खेल एक भावना है। खेलों से भारतीय संस्कृति और परंपरा की झलक भी मिलती है। कुछ ऐसी ही झलक कोलकाता में जारी एक शतरंज प्रतियोगिता में भी देखने को मिली। जैसे ही दुनिया के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी नॉर्वे मैग्नस कार्लसन भारत की ब्रिस्टी मुखर्जी को विजेता की ट्रॉफी सौंपने लगे तो आश्चर्यजनक घटना सामने आई। दरअसल, ब्रिस्टी ने टाटा स्टील शतरंज इंडिया फेस्टिवल 2024 में 7/7 स्कोर के साथ ऑल इंडिया महिला रैपिड इवेंट (इवेंट B) जीता था। कार्लसन ने उन्हें जैसे ही प्रतिष्ठित ट्रॉफी सौंपी, ब्रिस्टी ने उनके पैर छुए। कार्लसन को पहले कुछ समझ नहीं आया और खिलाड़ी को पैर छूकर आशीर्वाद लेते देख उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ। इस पर उनकी प्रतिक्रिया दिल जीत लेने वाली थी। कार्लसन पहले तो मुस्कुराए और फिर शर्माने लगे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
टाटा स्टील शतरंज इंडिया फेस्टिवल 2024 में ऑल इंडिया महिला रैपिड इवेंट (इवेंट बी) जीतने वाली ब्रिस्टी मुखर्जी ने खेल के दिग्गज कार्लसन से आशीर्वाद लेने का कोई मौका नहीं छोड़ा। इससे पहले उन्होंने विश्वनाथन आनंद से मिलने के बाद भी ऐसा ही किया था, जो समापन समारोह में मौजूद थे। मुखर्जी ने जैसे ही कार्लसन से हाथ मिलाया और फिर उनके पैर छुए, वहां मौजूद लोगों ने उनका तालियों से स्वागत किया। कार्लसन भी काफी खुश दिखे।
इवेंट के बाद कार्लसन ने कहा, ‘कोलकाता में खेलना निश्चित रूप से मजेदार अनुभव रहा। पिछले कुछ वर्षों में मेरे कार्यक्रम में कोलकाता में इस टूर्नामेंट को खेलना फिट नहीं बैठा था। लेकिन भारतीय सरजमीं पर इन युवाओं के खिलाफ खेलना वास्तव में अच्छा है। मुझे खुशी है कि मैं अब भी अच्छा खेल सकता हूं।’ यह जानते हुए कि मैग्नस कार्लसन इस कार्यक्रम में आएंगे, सैकड़ों शतरंज फैंस कोलकाता के धोनो धान्यो सभागार में वैश्विक आइकन की एक झलक पाने के लिए मौजूद थे। कई फैंस तो सभागार में सीढ़ियों पर बैठकर मंच पर मौजूद कार्लसन की झलक ली। कार्लसन को इवेंट के बाहर भी फैंस ने घेर लिया।