नई दिल्ली | अमित मिश्रा का मानना है कि सीनियर खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण हैं कि वह अपने प्रदर्शन से जवाब दें और वह भी ऐसा ही करना चाहते हैं जिससे कि जूनियर खिलाड़ी उनके उदाहरण पर चल सकें। न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में संपन्न पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 18 विकेट चटकाने वाले मिश्रा खुश हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अपने अनुभव और समझ को जयंत यादव और अक्षर पटेल जैसे युवा खिलाड़ियों के साथ साझा कर सकते हैं। मिश्रा ने ‘बीसीसीआई.टीवी’ से कहा, ‘सीनियर गेंदबाज होने के नाते मुझे टीम के युवाओं के साथ बात करने और अपने अनुभव साझा करने का मौका मिलता है। आप अपने प्रदर्शन में सुधार करके ही उन्हें समझा सकते हैं। अगर आप अपने प्रदर्शन में सुधार करते हो तो वे प्रेरित होते हैं और जो आप कहतो हो उस पर काम करते हैं।’
तीन टेस्ट की श्रृंखला के दौरान अंतिम एकादश में जगह बनाने में नाकाम रहे मिश्रा ने कहा कि उनकी नजरें हमेशा विकेट चटकाने पर टिकी होती हैं। उन्होंने कहा, ‘इस श्रृंखला में मैंने हमेशा विकेट हासिल करने की कोशिश की। हां, मैंने स्थिति के अनुसार गेंदबाजी की लेकिन मेरा लक्ष्य विकेट चटकाना था। अगर आप रन रोकने की ही कोशिश करोगे तो आपके खिलाफ रन बनेंगे ही।’ मिश्रा ने टीम में काफी युवाओं की मौजूदगी को देखते हुए इस जीत को महत्वपूर्ण करार दिया।