32.7 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

मोहन बागान सुपर जायंट्स बनाम बीएफसी आईएसएल फाइनल मैच कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच

नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग का लीग मैच खेलने उतरेगी। हालांकि टीम के मालिक संजीव गोयनका आज अपनी एक और टीम को चीयर करेंगे जो कि फाइनल खेलने वाली है। यह टीम है मोहन बागान फुटबॉल क्लब। भारत का सबसे पुराना फुटबॉल क्लब जो कि शनिवार को देश की फर्स्ट डिविजन लीग जीतने उतरेगा।

यह क्लब मोहन बागान सुपरजायंट्स के नाम से जाना जाता है

आईएसएल क्लब एटीके मोहन बागान का मालिकाना हक संजीव गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप के पास है। एटीके और मोहन बागान दो अलग-अलग क्लब थे। इस समय यह क्लब मोहन बागान सुपरजायंट्स के नाम से जाना जाता है। यह टीम अब तक दो बार यह खिताब जीत चुकी है। इस सीजन में भी टीम फाइनल में है। लीग के दौरान संजीव गोयनका ऋषभ पंत के साथ क्लब को चीयर करने पहुंचे थे।

मोहन बागान सुपर जाइंटस लीग शील्ड विजेता हैं जबकि बेंगलुरु एफसी तीसरे स्थान पर रहने के बाद एलिमिनेटर और सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में पहुंची है। बेंगलुरु एफसी में भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री शामिल हैं। यह मैच मोहन बागान सुपर जाइंट्स के गढ सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेला जायेगा जिसमें भारी तादाद में मेजबान टीम के समर्थक मौजूद होंगे।

MBSG vs BFC, ISL Final 2025
  • मोहन बागान सुपर जायंट्स बनाम बीएफसी आईएसएल फाइनल मैच कब होगा?
    मोहन बागान सुपर जायंट्स बनाम बीएफसी आईएसएल फाइनल मैच शनिवार, 12 अप्रैल, 2025 को होगा। मैच भारतीय मानक समय (आईएसटी) के अनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
  • मोहन बागान सुपर जायंट्स बनाम बीएफसी आईएसएल फाइनल लेग मैच कहां होगा?
    मोहन बागान सुपर जायंट्स बनाम बीएफसी आईएसएल फाइनल मैच कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में होगा।
  • मोहन बागान सुपर जायंट्स बनाम बीएफसी आईएसएल फाइनल मैच का प्रसारण कौन से चैनल करेंगे?
    मोहन बागान सुपर जायंट्स बनाम बीएफसी आईएसएल फाइनल मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (स्टार स्पोर्ट्स 3 चैनल और हिंदी के लिए स्टार स्पोर्ट्स 2) और एशियानेट प्लस (मलयालम) पर किया जाएगा।
  • मोहन बागान सुपर जायंट्स बनाम बीएफसी आईएसएल फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
    मोहन बागान सुपर जायंट्स बनाम बीएफसी आईएसएल फाइनल मैच को जियोहॉटस्टार ऐप पर अंग्रेजी, बंगाली, हिंदी और मलयालम में कमेंट्री विकल्पों के साथ लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles