नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 36 वर्षीय कोहली ने 12 मई 2025 को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से इस फैसले की जानकारी दी। कोहली ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में की थी, जहां उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और 14 साल के अपने टेस्ट करियर में 123 टेस्ट मैचों में 30 शतक और 31 अर्धशतकों की मदद से 9,230 रन बनाए।
विराट कोहली को विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। उनकी तुलना अक्सर क्रिकेट के ‘भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से की जाती है। हालांकि, कोहली टेस्ट मैचों की संख्या में तेंदुलकर से पीछे रहे। सचिन ने 200 टेस्ट खेले, जबकि कोहली 123 टेस्ट तक पहुंचे।
रनों के मामले में कोहली भारतीय बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर हैं। सचिन तेंदुलकर 15,921 रनों के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं, जो कोहली से 6,691 रन आगे हैं। शतकों की बात करें तो कोहली के 30 शतक हैं, जबकि तेंदुलकर ने 51 शतक लगाए। हालांकि, दोहरे शतकों में कोहली ने बाजी मारी। उन्होंने 7 दोहरे शतक बनाए, जबकि तेंदुलकर के नाम 6 दोहरे शतक हैं।
विराट कोहली ने न केवल बल्लेबाज के रूप में, बल्कि कप्तान के रूप में भी अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की, जिसमें 40 में जीत हासिल की। कोहली पहले भारतीय कप्तान बने, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती। उनके नेतृत्व में भारत ने 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई, हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
सचिन तेंदुलकर के बाद कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर-4 की पोजीशन को बखूबी संभाला। अब सवाल यह है कि उनकी जगह कौन लेगा? भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून 2025 से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है, जिसमें यह देखना रोचक होगा कि कौन इस भूमिका को निभाता है।