नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमें तय हो गई हैं। साथ ही ये भी तय हो चुका है कि किस टीम का कब और कहां किससे मुकाबला होगा। लेकिन अभी तक ये पता नहीं है कि फाइनल कहां खेला जाएगा। फाइनल की तारीख तो तय है, लेकिन इसके वेन्यू को लेकर अभी तक मामला फंसा हुआ है। आखिर ऐसा क्या पेच है, जिसकी वजह से फाइनल की जगह अभी तक आईसीसी पक्की नहीं कर पाया है, चलिए इस बारे में आपको जानकारी देते हैं।
इस बार के चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइल में पहुंचने वाली चार टीमें भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया हैं। बाकी चार टीमों का चैंपियंस ट्रॉफी का सफर खत्म हो गया है। अब सेमीफाइनल में 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने सामने होंगी। ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। इसके बाद होगा दूसरा सेमीफाइनल। इसमें साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर होगी। ये मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर पांच मार्च को खेला जाएगा। इन मैचों को जो टीमें जीतेंगी, वो सीधे फाइनल में चली जाएंगी। यानी दो और टीमें खिताब जीतने की रेस से बाहर हो जाएंगी।
अब बात करते हैं फाइनल की। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। लेकिन अभी ये तय नहीं है कि ये मैच होगा कहां पर। दरअसल जब पीसीबी की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी किया गया था, तभी ये बता दिया गया था कि अगर टीम इंडिया इस आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचेगी तो फाइनल मैच भी दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। लेकिन अगर भारतीय टीम फाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाती है तो फिर फाइनल मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। यानी जब भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच हो चुका होगा, तभी ये तय होगा कि फाइनल मैच कहां खेला जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी तो पाकिस्तान के पास है, लेकिन बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इन्कार कर दिया है, यही वजह है कि फाइनल को लेकर जो पेंच फंसा है, वो भारत के सेमीफाइनल खेलने के बाद ही तय साफ होगा। वैसे भी पाकिस्तानी टीम को पहले ही राउंड से बाहर को चुकी है, इसलिए अब फाइनल चाहे तो दुबई में हो या फिर लाहौर में, वहां के फैंस को तो फर्क ही नहीं पड़ता।