भोपाल। तात्या टोपे स्टेडियम स्थित वालीबॉल के ग्रीष्मकालीन शिविर का गुरुवार को समापन हो गया। शिविर के खिलाडिय़ों की छह टीमों के बीच मुकाबले खेले गए। इसमें फाइनल मुकाबला व्हाइट लाइन और एवेंजर के बीच खेला गया। व्हाइट लाइन ने यह मुकाबला जीतकर विजेता होने का गौरव हासिल किया।
खेल विभाग के सीनियर कोच प्रणय मजूमदार, बॉक्सिंग अकादमी के मुख्य कोच विश्वामित्र अवार्डी रोशनलाल ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। महिला अकादमी की नीलम मेसराम, वॉलीबॉल कोच मयूर श्रीवास्तव, अनिल पाटिल, श्रद्धा पाटिल ने शिविर में अपना योगदान दिया। यह समर कैंप विगत दो माह से तात्या टोपे स्टेडियम में चल रहा था। इसमें लगभग 150 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।