नई दिल्ली: ऋषभ पंत और दिल्ली कैपिटल्स का साथ समाप्त हो चुका है और अब आईपीएल 2025 में पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स का अगला कप्तान ऋषभ पंत के बाद कौन होगा इसके बारे में अभी कुछ भी साफ नहीं है। दिल्ली ने आईपीएल 2025 के लिए 23 खिलाड़ियों का दल तैयार किया है जिसमें रिटेन किए गए 4 खिलाड़ियों समेत 19 खिलाड़ी भी शामिल हैं जिसे इस टीम ने इस बार खरीदा।
दिल्ली कैपिटल्स ने अगले सीजन के लिए केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि उन्होंने फॉफ डुप्लेसिस को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ में खरीदा था। केएल राहुल और डुप्लेसिस आईपीएल में लखनऊ और आरसीबी की कप्तानी कर चुके हैं ऐसे में ये माना जा रहा है कि इनमें से कोई एक कप्तानी की जिम्मेदारी निभा सकता है, लेकिन इस फ्रेंचाइजी के मालिक पार्थ जिंदल ने जो संकेत दिए उसके बाद ऐसा लग रहा है कि अगले सीजन के लिए पंत के बाद दिल्ली के कप्तान राहुल और डुप्लेसिस शायद ही बन पाएं।
अक्षर में है लीडर की सारी खूबियां
पार्थ जिंदल ने अक्षर पटेल के बारे में कहा कि वो लंबे समय से टीम के साथ हैं और एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं। वो शायद आज टी20 प्रारूप में बेस्ट ऑलराउंडर हैं और रविंद्र जडेजा के उत्तराधिकारी के तौर पर सबसे बेस्ट विकल्प हैं। उन्होंन हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है साथ ही उप-कप्तान के रूप में भी शानदार काम किया है। जब भी पंत टीम के लिए उपलब्ध नहीं थे तब उन्होंने अपनी जिम्मेदारी समझी और अच्छा किया। वह एक खुशमिजाज व्यक्ति हैं और ड्रेसिंग रूम को बहुत हल्का रखते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि वह एक सीधा-सादा व्यक्ति है और वह ऐसा व्यक्ति है जो, मुझे लगता है शानदार काम कर सकता है। इसलिए हमें कोई निर्णय लेना होगा, लेकिन मैंने इस बारे में अक्षर से बात भी नहीं की है। मैंने इस बारे में किसी से बात नहीं की है, लेकिन वह निश्चित रूप से ऐसा खिलाड़ी है जिसे हम खेल को बहुत अच्छी तरह से पढ़ने वाला मानते हैं। वह निश्चित रूप से ऐसा खिलाड़ी है जो ड्रेसिंग रूम को एकजुट रखता है, जो एक लीडर के लिए अच्छी खूबियां हैं।
पार्थ जिंदल ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए कहा कि कप्तानी के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी। अक्षर पटेल लंबे समय से फ्रेंचाइजी के साथ हैं और पिछले सीजन में वो उप-कप्तान थे, इसलिए हमें नहीं पता कि यह अक्षर होगें या कोई और। अभी बहुत कुछ होना बाकी है और मैंने केएल राहुल से बात की है, लेकिन अभी तक उनसे मुलाकात नहीं हुई है। मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। पहले मैं उनकी सोच के बारे में समझूंगा और उनका कप्तान बनना इस बात पर निर्भर करेगा कि कोचिंग समूह क्या चाहता है और इसके लिए अभी काफी समय बाकी है।
आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम
अक्षर पटेल (16.5 करोड़ रुपये), कुलदीप यादव (13.25 करोड़ रुपये), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़ रुपये), अभिषेक पोरेल (4 करोड़ रुपये), मिचेल स्टार्क (11.75 करोड़ रुपये), केएल राहुल (14 करोड़ रुपये), हैरी ब्रुक (6.25 करोड़ रुपये), जेक फ्रेजर-मैक्गर्क (9 करोड़ रुपये), टी नटराजन (10.75 करोड़ रुपये), करुण नायर (50 लाख रुपये), समीर रिजवी (95 लाख रुपये), आशुतोष शर्मा (3.80 करोड़ रुपये), मोहित शर्मा (2.20 करोड़ रुपये), फॉफ डु प्लेसिस (2 करोड़ रुपये), मुकेश कुमार (8 करोड़ रुपये), दर्शन नालकंडे (30 लाख रुपये), विप्रज निगम (50 लाख रुपये), दुष्मंथा चमीरा (75 लाख रुपये), डोनोवन फरेरा (75 लाख रुपये), अजय मंडल ( 30 लाख), मनवंत कुमार (30 लाख रुपये), त्रिपुराना विजय (30 लाख रुपये), माधव तिवारी (40 लाख रुपये)।