नई दिल्ली: 22 मई को क्रिकेट जगत के दिन की शुरुआत हैरानी भरे खबर से हुई। अमेरिका ने बांग्लादेश को 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से हरा दिया था। अमेरिका के इस जीत के हीरो भारत के पूर्व क्रिकेट हरमीत सिंह रहे। हरमीत ने 13 गेंद पर 33 पारी खेली और बांग्लादेश से मैच छीन लिया। भारत में मौका न मिलने के कारण अमेरिका में अपना क्रिकेटर करियर बनाने पहुंचे 31 साल के इस ऑलराउंडर तुलना दिग्गज बिशन सिंह बेदी से होती थी। आईपीएल 2013 के स्पॉट फिक्सिंग में भी उनका नाम आया था।
हरमीत शुरुआत में घरेलू क्रिकेट मुंबई के लिए खेलते थे। तभी दिग्गज दिलीप सरदेसाई ने उनकी तुलना बिशन सिंह बेदी से की थी। 19 साल के होते होते उन्होंने 2 अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल लिए थे। अपने 2010 में वह बहुत महंगे साबित हुए थे। दो साल बाद उन्होंने अपनी योग्यता सबित की। बीमार होने के कारण कुछ मैचों न खेलने के बावजूद उनकी 3.02 की इकॉनमी रेट थी। उन्होंने उनमुक्त चंद की कप्तानी में भारत के खिताब जीतने में प्रमुख भूमिका निभाई थी।
नौ साल की उम्र से ही शिवाजी पार्क जिमखाना में हरमीत खेलते थे। उन्हें मुंबई के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर पद्माकर शिवलकर और भारत के पूर्व बल्लेबाज और मुंबई पूर्व प्रवीण आमरे जैसे खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग दी। 16 वर्ष की उम्र में वह रमाकांत आचरेकर स्कॉलरशिप पाने वाले खिलाड़ी थे।
हरमीत ने प्रथम श्रेणी में शानदार पदार्पण करते हुए सात विकेट लिए।
हरमीत ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इससे पहले हरमीत अंडर-16 और अंडर-19 स्तर पर मुंबई का नेतृत्व कर चुके थे। उनका पहली पांच विकेट 2010-11 सीजन में तमिलनाडु के खिलाफ लिया था। यह उनका तीसरा मैच था। अजीब बात है कि अगले सीजन में उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया।
हरमीत का विवादों से भी नाता रहा। 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग विवाद के सामने आने के बाद, एक सट्टेबाज ने आरोप लगाया था कि उसने हरमीत से डील करने की कोशिश की थी, लेकिन नामी खिलाड़ी न होने के कारण उसने ऐसा नहीं किया। वह राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे, जिसके कुछ खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग में फंसे थे। बीसीसीआई ने हरमीत की जांच की और उन्हे बरी कर दिया गया।
बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच रहे हरमीत सिंह ने कहा कि अमेरिका की टीम को कमजोर नहीं आंका जाना चाहिए। आखिरी चार ओवर में अमेरिका को 55 रनों की जरूरत थी, जब हरमीत ने तीन छक्के और दो चौके लगाकर कोरी एंडरसन के साथ छठे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। न्यूजीलैंड के पर्व खिलाड़ी एंडरसन 25 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद रहे।