25.9 C
New Delhi
Saturday, February 8, 2025

कटक की पिच पर किसका देखने को मिलेगा कमाल, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका चलेगा सिक्का

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने 4 विकेट से अपने नाम किया जो नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया था। वहीं अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर टीम इंडिया लगभग 6 साल के बाद कोई वनडे मैच मुकाबला खेलने उतरेगी। ऐसे में सभी की नजरें कटक स्टेडियम की पिच पर भी लगी हुईं हैं कि उसपर बल्लेबाजों का कमाल देखने को मिलेगा या फिर गेंदबाजों अपना दम दिखाएंगे। पिछली बार जब टीम इंडिया ने यहां मुकाबला खेला था तो उसमें उन्होंने 316 रनों के टारगेट का पीछा सफलतापूर्वक किया था।

बाराबती स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर बल्लेबाजों का कमाल देखने को मिल सकता है। वहीं स्पिनर्स का कमाल देखने को मिल सकता है, जिसमें गेंद थोड़ा पुरानी होने के बाद स्पिनर्स पिच से थोड़ी मदद हासिल कर सकते हैं, ऐसे में मिडिल ओवर्स में रन बनाना थोड़ा मुश्किल काम बल्लेबाजों के लिए जरूर हो सकता है। यहां पर पहली पारी में औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 227 से 232 रनों के बीच देखने को मिला है, जिसमें यदि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 300 या उससे अधिक का स्कोर बनाया तो टारगेट का पीछा करने वाली टीम के लिए ये आसान काम नहीं रहने वाला है। यहां पर अब तक खेले गए 21 वनडे मैचों में से जहां 2 मैच रद्द रहे हैं तो बाकी के 19 मैचों में से 11 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया था तो वहीं 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम मुकाबला जीतने में कामयाब रही है।

भारतीय टीम इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी ताकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता किया जा सके। पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने टारगेट का पीछा करते हुए अपने नाम किया था तो वहीं अब बल्लेबाजों को भी अभ्यास का मौका देने का प्रयास किया जा सकता है। ऐसे में इस मैच में दोनों ही टीमों के लिए टॉस काफी अहम भूमिका अदा करेगा। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली की वापसी तय मानी जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles