नई दिल्ली: दुनिया के महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टायसन को शनिवार को हाई प्रोफाइल फाइट में यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों हार मिली। टायसन 19 साल बाद दिग्गज और प्रोफेशनल बॉक्सर मुकाबला खेलते उतरे थे। वहीं 27 साल के जेक पॉल यूट्यूबर और इन्फलूएंसर हैं जो अब पेशेवर मुक्केबाज बन गए हैं।
टायसन ने मारा था जेक को थप्पड़
इस मुकाबले से पहले दोनों खिलाड़ियों का फेस-ऑफ हुआ था, जहां टायसन ने जेक पॉल को थप्पड़ जड़ दिया था। इस थप्पड़ के बाद मैच को लेकर रोमांच बहुत बढ़ गया है। दोनों ही बॉक्सर्स का वजन 113 किलोग्राम से ज्यादा के नहीं हो सकता था। वजन होने के बाद मैच शुरू हुआ जो कि 8 राउंड तक चलना था।
जेक पॉल ने जीता मैच
टायसन ने पहला राउंड 10-9 से अपने नाम किया। दूसरे राउंड में वह 10-9 से जीते। तीसरा राउंड पॉल ने 10-9 से अपने नाम किया। चौथे राउंड के स्कोर बराबरी पर था। इसके बाद सभी राउंड पॉल ने अपने नाम किए। मैच जीतने के बाद पॉल ने टायसन के सामने झुक कर उनका सम्मान भी किया और साथ ही उन्हें थप्पड़ मारने के लिए धन्यवाद भी दिया। पॉल ने अब तक 12 फाइट खेली हैं जिसमें से 11 में उन्हें जीत मिली है। जेक पॉल ने सात फाइट्स नॉक आउट से जीती हैं।, टायसन को मिले करोड़ों रुपए
टायसन ने इससे पहले अपना आखिरी पेशेवर मुकाबला 2005 में खेला था, जिसमें वे आयरिश केविन मैकब्राइड से हार गए थे। यह मैच हारने के बावजूद भी टायसन को करोड़ों रुपए मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टायसन को यह फाइट खेलने के लिए 20 मिलियन डॉलर (एक अरब 68 करोड़ रुपए) दिए गए हैं। यानी मैच हारने के बावजूद भी टायसन को लगभग एक अरब रुपए मिलेंगे। टायसन ने इससे पहले अपना आखिरी पेशेवर मुकाबला 2005 में खेला था, जिसमें वे आयरिश केविन मैकब्राइड से हार गए थे। यह मैच हारने के बावजूद भी टायसन को करोड़ों रुपए मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टायसन को यह फाइट खेलने के लिए 20 मिलियन डॉलर (एक अरब 68 करोड़ रुपए) दिए गए हैं। यानी मैच हारने के बावजूद भी टायसन को लगभग एक अरब रुपए मिलेंगे।