नई दिल्ली: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने संजय मांजरेकर पर कटाक्ष किया है। संजय मांजरेकर का मानना है कि गुजरात टाइटंस के इस पूर्व गेंदबाज को आगामी आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में अपने मूल्य टैग में गिरावट का सामना करना पड़ेगा। मोहम्मद शमी घुटने की चोट के कारण एक साल के ब्रेक के बाद पिछले सप्ताह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटे। 34 वर्षीय इस खिलाड़ी ने सात विकेट लेकर बंगाल को मध्य प्रदेश पर जीत दिलाई। मोहम्मद शमी को 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस ने रिलीज कर दिया था।
मोहम्मद शमी के आईपीएल में बिकने की संभावनाओं का विश्लेषण करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा कि चोट से ग्रस्त इस तेज गेंदबाज की कीमत में भारी गिरावट आने की संभावना है। संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा था, ‘टीमें निश्चित रूप से दिलचस्पी दिखाएंगी, लेकिन शमी की चोट के इतिहास को देखते हुए सीजन के दौरान संभावित ब्रेकडाउन के बारे में हमेशा चिंता बनी रहती है, और हाल ही में हुई चोट को ठीक होने में काफी समय लगा। अगर कोई फ्रैंचाइजी भारी निवेश करती है और फिर उसे बीच सीजन में खो देती है, तो उनके विकल्प सीमित हो जाते हैं। इस चिंता के कारण उसकी कीमत में गिरावट आ सकती है।’
मोहम्मद शमी ने दिया यह जवाब
संजय मांजरेकर के विश्लेषण पर प्रतिक्रिया देते हुए मोहम्मद शमी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “बाबा की जय हो। थोड़ा सा ज्ञान अपने फ्यूचर के लिए भी बचा लो, काम आएगा, संजय जी? किसी का फ्यूचर जानना हो तो सर से मिलें।” आईपीएल 2022 में 6.25 करोड़ रुपये में शामिल किए गए मोहम्मद शमी ने गुजरात टाइटंस के लिए 33 मैच में 48 विकेट लिए। मोहम्मद शमी 2023 सीजन में पर्पल कैप विजेता रहे थे। उस सीजन उन्होंने 17 पारियों में 18.64 के औसत और 8.03 की इकॉनमी से 28 विकेट लिए थे। मोहम्मद शमी अब बंगाल के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने की तैयारी कर रहे हैं। उसके बाद वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे हाफ में टेस्ट में वापसी कर सकते हैं।