30.1 C
New Delhi
Monday, March 10, 2025

CT 2025 Award Ceremony में क्यों PCB का कोई अधिकारी नहीं हुआ शामिल? ICC अधिकारी ने बताई वजह

नई दिल्ली: भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड को मात दी। भारतीय खिलाड़ियों ने जीत का जमकर जश्न मनाया। मंच सजाया गया औऱ दोनों टीमों को मेडल दिए गए। इस दौरान मंच पर आईसीसी चेयरमैन जय शाह, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव देवजीत सकैया और कीवी बोर्ड के अध्यक्ष भी मौजूद थे। हालांकि टूर्नामेंट के मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का प्रतिनिधी नहीं था जिसके बाद विवाद बढ़ गया।

इस पूरे मामले पर आईसीसी के अधिकारी ने राय सामने रखी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, “नकवी अनुपलब्ध थे और उन्होंने यात्रा भी नहीं की। समझौते के अनुसार, ट्रॉफी प्रस्तुति के लिए केवल पदाधिकारियों को ही बुलाया जा सकता है, इसलिए पीसीबी की ओर से कोई भी पदाधिकारी इसके लिए उपलब्ध नहीं था। और वह (पीसीबी) मेजबान थे, उन्हें वहां होना चाहिए था।”

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमैर अहमद मैदान में मौजूद थे लेकिन उन्हें समारोह में नहीं बुलाया गया । वह टूर्नामेंट के निदेशक भी हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,‘‘पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी दुबई नहीं जा सके क्योंकि बतौर गृहमंत्री उनकी कुछ व्यस्तता थी लेकिन पीसीबी के सीईओ को फाइनल और पुरस्कार वितरण में पाकिस्तान की नुमाइंदगी करने भेजा गया था।’’

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि किसी कारण से या गलतफहमी की वजह से उन्हें मंच पर नहीं बुलाया गया जहां से आईसीसी अध्यक्ष जय शाह, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव देवजीत सैकिया ने पदक, ट्रॉफी और खिलाड़ियों को जैकेट दिये। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी एक्स पर एक वीडियो डालकर कहा ,‘‘ भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीती लेकिन पीसीबी का कोई प्रतिनिधि फाइनल के बाद नहीं था । पाकिस्तान मेजबान था । मेरी यह समझ में नहीं आया कि पीसीबी से कोई वहां क्यों नहीं था ।’’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles