30.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

PCB की बैठक में ऐसा क्यों बोले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर कटाक्ष किया है। पीसीबी ने हाल ही में एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक का एजेंडा टी20 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय टीम में सुधार करने के उपायों पर चर्चा करना था। पीसीबी इस बैठक में कई पूर्व क्रिकेटर्स ने हिस्सा लिया था। यह उच्च स्तरीय बैठक 9 जुलाई को लाहौर के मॉल रोड स्थित एक होटल में हुई। पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक का उद्देश्य पाकिस्तान के क्रिकेट ढांचे को बेहतर बनाने के लिए अनुभवी खिलाड़ियों की जानकारी और सुझावों का लाभ उठाना था। चर्चा में पंद्रह से अधिक पूर्व टेस्ट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स ने हिस्सा लिया और देश के क्रिकेट ढांचे को मजबूत करने के लिए कई सिफारिशें पेश कीं।

पीसीबी की इस बैठक में सलमान बट, एजाज अहमद, सरफराज अहमद, बासित अली, इंतिखाब आलम, असीम कमाल, मोहम्मद सामी, शफीक पापा, यासिर हमीद, सलीम अल्ताफ, हारुन रशीद, यासिर शाह, सिकंदर बख्त, वजाहतुल्लाह वस्ती और अजहर खान जैसे उल्लेखनीय लोग शामिल हुए। हालांकि, बोर्ड की बैठक में पीसीबी के पूर्व टीम डायरेक्टर मोहम्मद हफीज को नहीं बुलाया गया। मोहम्मद हफीज पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की पूर्व पदाधिकारी आलिया रशीद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मोहम्मद हफीज के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया और उन्हें बैठक में नहीं बुलाए जाने को लेकर पीसीबी की आलोचना की। पीसीबी ने वरिष्ठ खेल पत्रकार आलिया रशीद को अक्तूबर 2023 में मीडिया एंड कम्युनिकेशन डायरेक्टर नियुक्त किया था। आलिया रशीद की नियुक्ति एक ऐतिहासिक क्षण था, क्योंकि वह पीसीबी के इतिहास में मीडिया प्रमुख की भूमिका संभालने वाली पहली महिला बनी थीं। आलिया रशीद ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मोहम्मद हफीज ने फिटनेस और अनुशासन की कमी पर अपनी चिंता जताई।

टीम डायरेक्टर होने के नाते, वह चाहते थे कि टीम पाकिस्तान पेशेवराना अंदाज के अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करे। अफसोस! नए चेयरमैन ने उन्हें मुद्दों और उनके विचारों पर चर्चा करने के लिए कभी आमंत्रित नहीं किया।’ आलिया रशीद की पोस्ट के जवाब में मोहम्मद हफीज ने एक वीडियो क्लिप शेयर की। वीडियो में मोहम्मद हफीज ने अपनी ओर इशारा करते हुए टीवी एंकर से कहा, ‘यही बात अब्दुल्ला ने की थी तब आपको समझ में नहीं आई।

माइकल ने की तो आपको समझ में आ गई।’ मोहम्मद हफीज ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘हम ऐसे समाज में रहते हैं जहां अब्दुल्ला की बात समझ नहीं आती और माइकल & टॉम सब सच कहते हैं।’ बता दें कि हाल ही में ICC T20 विश्व कप के दौरान टीम संयोजन और चयन को लेकर एक बड़ा मुद्दा उठाया गया। कई क्रिकेटर्स ने टीम की संरचना पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। इसमें सलामी बल्लेबाजों की अधिकता और भरोसेमंद मध्य-क्रम के बल्लेबाजों की कमी के कारण असंतुलन को उजागर किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles