नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस ने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से मात दी और सीजन की पहली जीत हासिल की। केकेआर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और केवल 116 रन बना पाई। मुंबई ने महज 12.5 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रियान रिकलटन ने अर्धशतक लगाया। हालांकि अर्धशतक के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया।
रियान रिकलटन ने 41 गेंदों में 62 रन बनाए। उनकी इस पारी में चार चौके और पांच छक्के शामिल थे। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 9 गेंदों में 27 रन की पारी खेली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रिकलटन ने मैच के बाद कहा कि सूर्य़कुमार यादव एक मजाक है। उन्होंने सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए यह बात कही।
सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी के दौरान एक ऐसा शानदार शॉट खेला जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने केकेआऱ के आंद्रे रसेल के ओवर ने बैकफुट पर जाकर हाफ फ्लिक, हाफ स्वीप औऱ हाफ स्कूप करके गेंद को फाइन लेग पर छक्का लगाया। रिकलटन इस शॉट से काफी प्रभावित हुए थे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मैच के बाद रिकलटन ने कहा, “मैंने क्विन्नी (डी कॉक) से कहा कि स्काई (सूर्या) एक मज़ाक है, ऐसी चीज़ जो मैं नहीं कर सकता, ऐसी चीज़ जिसके बारे में मैं सपने में भी नहीं सोच सकता। उसने कई बार वह शॉट खेला है, मैं इसे आज़माने नहीं जा रहा हूं लेकिन मुझे खुशी है कि वह हमारी टीम में है।”
अपने डेब्यू मैच में चार विकेट लेने वाले बायें हाथ के तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार के दम पर मुंबई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 16.2 ओवर में 116 रन पर आउट कर दिया जो इस सत्र में उसका न्यूनतम स्कोर है। पंजाब के 23 वर्ष के अश्वनी ने आईपीएल में पहला मैच खेलते हुए 24 रन देकर चार विकेट लिये। जवाब में इस सत्र में मुंबई से जुड़े दक्षिण अफ्रीका के रिकेलटन ने 41 गेंद में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाकर मेजबान टीम को 12.5 ओवर में ही दो विकेट खोकर 121 रन तक पहुंचा दिया।