नई दिल्ली: आईसीसी ने सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज को दूसरा टेस्ट मैच के दौरान नियमों के उल्लंघन के लिए सजा दी गई। हालांकि सोशल मीडिया भारतीय फैंस इस बात से हैरान और निराश थे कि मोहम्मद सिराज को डिमेरिट अंक के साथ-साथ जुर्माना भरने की सजा भी दी गई। जबकि ट्रेविस हेड को केवल डिमेरिक अंक दिया गया।
हेड और सिराज के बीच हुई थी अनबन
ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 140 रन बनाए थे। वह मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए। आउट होने के बाद हेड ने सिराज को गाली दी थी। इसके बाद भारतीय गेंदबाज ने उन्हें हाथ उठाकर बाहर जाने का अग्रेसिव सेंडऑफ दिया। हेड पर गाली देने के बावजूद कोई जुर्माना नहीं लगाया गया। आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियों को अलग-अलग नियमों के उल्लंघन पर सजा दी है।
सिराज को भरना होगा जुर्माना
सिराज पर आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.5 के उल्लंघन का लगा है। इसके मुताबिक “ऐसी भाषा का इस्तेमाल, ऐसा काम करना या इशारों का उपयोग करना जो आउट होने पर बल्लेबाज को आक्रामक प्रतिक्रिया देने क लिए भड़काए।” इस नियम के उल्लंघन पर जुर्माने के साथ-साथ डिरेमिट अंक का प्रवधान है।
ट्रेविस हेड पर क्यों नहीं लगा जुर्माना
वहीं हेड को आर्टिकल 2.13 के उल्लंघन का आरोपी माना गया। इस आर्टिकल के मुताबिक, ‘मैच के दौरान किसी खिलाड़ी, प्लेयर स्पोर्ट स्टाफ, अंपायर या मैच रेफरी को गाली नहीं दी जा सकती।’इस आर्टिकल के उल्लंघन पर जुर्माने का प्रवधान नहीं है। यही कारण है कि उन्हें केवल डिमेरिट अंक दिया है