15.1 C
New Delhi
Thursday, January 23, 2025

शमी के खेलने पर क्यों होगा 2 बदलाव, संजू और अभिषेक करेंगे ओपनिंग, भारत की संभावित प्लेइंग 11

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 5 मैचों की सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से हराकर टी20 क्रिकेट में साल 2025 की शानदार शुरुआत की। कोलकाता के ईडेन गार्डेन में भारतीय टीम ने 3 स्पिनर्स के साथ उतरकर चौंका दिया। इसके अलावा मोहम्मद शमी के न खेलने से उनकी फिटनेस पर सवाल उठने लगे। दूसरा टी20 मैच शनिवार (25 जनवरी) को चेन्नई में खेली जाएगी। चपक की पिच भी स्पिनर्स के मुफीद होगी। ऐसे में भारतीय टीम यहां भी 3 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। हालांकि, अगर मोहम्मद शमी को मौका मिलता है तो भारत की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव हो सकते हैं। नितीश कुमार रेड्डी और रवि बिश्नोई की जगह वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है। इसके अलावा कोई बदलाव की संभावना नहीं है।

भारतीय टीम का सबसे मजबूत पक्ष स्पिन गेंदबाजी है। ऐसे में 3 स्पिनर्स का खेलना तय है। इस हिसाब से नितीश कुमार रेड्डी की जगह ही मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है। ऐसा होने पर बल्लेबाजी में गहराई नहीं रहेगी। भारतीय टीम कम से कम नंबर 8 तक बल्लेबाजी चाहेगी। ऐसे में शमी के खेलने पर वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। रवि बिश्नोई को बाहर बैठना पड़ सकता है।

संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करते दिखाई देंगे। इसके बाद तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह होंगे। पहले टी20 में सूर्यकुमार यादव नंबर 3 पर आए थे, लेकिन कोई जरूरी नहीं है कि वह अगले मैच में भी इसी क्रम पर उतरे। उपकप्तान अक्षर पटेल पहले ही साफ कर चुके हैं कि ओपनिंग को छोड़कर किसी का बल्लेबाजी क्रम तय नहीं है। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी और हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी छोड़कर सबकुछ भारत के पक्ष में गया। अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 20 गेंद पर अर्धशतक ठोका और युवराज सिंह के क्लब में शामिल हो गए।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी/वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई/मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles