नई दिल्ली: बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 101 हराकर 15 साल का सूखा खत्म किया। साल 2009 के बाद बांग्लादेश ने 2009 के बाद पहली बार कैरेबियाई सरजमीं पर जीत दर्ज की। एंटीगुआ में पहले टेस्ट में मिली बड़ी हार के बाद मेहमान टीम ने शानदार वापसी की। इसके बाद सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। बांग्लादेश के लिए यह राहत देने वाली जीत है,जिसने अपने पिछले पांच टेस्ट मैच बुरी तरह गंवाए थे। तायजुल इस्लाम, जाकिर अली और नाहिद राणा जैसे खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ने 2024 में घर से बाहर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। यह टीम का विदेश में एक साल में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड है।
तायजुल ने चौथी पारी में 50 रन देकर 5 विकेट लिए
बाएं हाथ के स्पिनर तायजुल इस्लाम ने चौथी पारी में 50 रन देकर 5 विकेट लिए और वेस्टइंडीज को 185 रन पर समेट दिया। यह उनका 15वां पांच विकेट हॉल था, विदेश में चौथा और कैरेबियाई में 10 साल बाद पहला। तस्कीन अहमद, हसन महमूद और राणा ने अन्य पांच विकेट लिए। राणा ने दूसरी पारी में अपना पहला टेस्ट पांच विकेट हॉल लिया और वेस्टइंडीज को 146 रन पर समेटने में मदद की।
जाकिर अली की शानदार पारी
बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 164 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में शानदार वापसी रही। यह जाकिर अली की शानदार पारी बदौलत संभव हुआ, जिन्होंने ताबड़तोड़ 91 रन की पारी में पांच छक्के और आठ चौके लगाए। चौथे दिन सुबह के सत्र में बांग्लादेश के 75 रनों में से 62 रन जाकिर ने बनाए।
डब्ल्यूटीसी फाइनल पर असर
वेस्टइंडीज-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस पर कोई असर नहीं पड़ा है। दोनों टीमें फाइनल की रेस से बाहर हैं। भारत,साउथ अफ्रीका,ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस है।