20.4 C
New Delhi
Tuesday, November 26, 2024

WI vs ENG: जोस बटलर ने T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बनते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ दिया

नई दिल्ली: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने सुपर 8 के अपने पहले मैच में मेजबान वेस्टइंडीज की टीम को फिल साल्ट की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर 8 विकेट से दिया। इंग्लैंड को जीत के लिए 181 रन का टारगेट मिला था और इस टीम ने साल्ट की नाबाद 87 रन की पारी के सहारे 17.3 ओवर में 2 विकेट पर जीत के लिए मिले लक्ष्य को हासिल कर लिया। कप्तान जोस बटलर की टीम इस मैच में पूरी लय में नजर आई और एक वर्ल्ड चैंपियन की तरह से खेली। इस मुकाबले में बटलर ने 22 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली और टी20आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बनते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 25 रन की पारी खेली और वो अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। बटलर के नाम पर अब कुल 2967 रन हो गए हैं जबकि रिजवान ने 2952 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में 2450 रन के साथ तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के क्विंटन डीकॉक मौजूद हैं।

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा रन
2967 रन – जोस बटलर (इंग्लैंड)
2952 रन – मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)
2450 कन – क्विंटन डीकॉक (दक्षिण अफ्रीका)

आईसीसी टूर्नामेंट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जोस बटलर दूसरे नंबर पर आ गए और इयोन मोर्गन तीसरे नंबर पर चले गए। बटलर के नाम पर अब कुल 1580 रन हो गए हैं जबकि मोर्गन के नाम पर 1572 रन हैं। इंग्लैंड की तरफ से आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जो रूट हैं जिन्होंने 1714 रन बनाए हैं।

ICC टूर्नामेंट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन
1714 रन – जो रूट
1580 रन – जोस बटलर
1572 रन – इयोन मोर्गन
1273 रन – केविन पीटरसन
1119 रन – बेन स्टोक्स

इस मैच में फिल साल्ट ने शानदार पारी खेली और अपनी टीम के लिए नाबाद 87 रन बनाए और इस दौरान 5 छक्के और 7 चौके भी लगाए। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 97 रन की साझेदारी जॉनी बेयरस्टो के साथ करते हुए टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। साल्ट को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इंग्लैंड के बल्लेबाज द्वारा T20I में किसी टीम के खिलाफ सबसे अधिक छक्के
32 – फिल साल्ट और वेस्टइंडीज
26 – इयोन मोर्गन और न्यूजीलैंड
25 – जोस बटलर और ऑस्ट्रेलिया
24 – जोस बटलर और दक्षिण अफ्रीका

टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
116* रन – एलेक्स हेल्स और श्रीलंका, चटगाँव, 2014
101* रन – जोस बटलर और श्रीलंका, शारजाह, 2021
99* रन – ल्यूक राइट और अफगानिस्तान, कोलंबो, 2012
87* रन – फिल साल्ट और वेस्टइंडीज, ग्रोस आइलेट, 2024
86* रन – एलेक्स हेल्स और भारत, एडिलेड, 202

टी20 विश्व कप में 16वें ओवर में बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर
30 – फिल साल्ट
27 – डेविड हसी
22 – केन विलियमसन
21 – भानुका राजपक्षे
20 – नुवान कुलसेकरा
20 – एंड्रयू पोयंटर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles