नई दिल्ली: वेस्टइंडीज ने केंसिंग्टन ओवल में बुधवार (7 नवंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट में कीसी कार्टी और ब्रैंडन किंग की शतक की मदद से आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की। कैरेबियाई टीम ने सालभर में दूसरी बार इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया। इससे पहले दिसंबर 2023 में वेस्टइंडीज ने 2-1 से सीरीज जीती। वेस्टइंडीज की टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेली थी। इसके अलावा वह 2024 में चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाएगी। कार्टी ने 97 गेंदों में अपना पहला शतक जड़ा। वह वेस्टइंडीज के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले सेंट मार्टेन के पहले क्रिकेटर बन गए। उनके बाद किंग ने शतक जड़ा, जिन्हें दो जीवनदान मिला। उन्होंने जुलाई 2023 में वर्ल्ड कप क्वालिफायर के बाद से वनडे में पहली बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया। कार्टी और किंग ने अंततः 209 रन की साझेदारी की। वेस्टइंडीज के लिए इंग्लैंड के खिलाफ इस प्रारूप में सर्वोच्च साझेदारी रही।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम ने 24 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। विल जैक्स 5, जॉर्डन कॉक्स 1, जैकब बेथेल 0 और लियाम लिविंगस्टोन 6 रन बनाकर आउट हुए। फिल साल्ट और सैम करन ने इंग्लैंड की पारी को संभाला। साल्ट ने 108 गेंद पर 74 रन बनाए। करन ने 52 गेंद पर 40 रन बनाए। डैन मूसली ने 70 गेंद पर 57 रन बनाए।
रदरफोर्ड ने 3.5 ओवर में 57 रन लुटाए
जेमी ओवर्टन ने 21 गेंद पर 32 और जोफ्रा आर्चर ने 17 गेंद पर नाबाद 38 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए मैथ्यू फोर्ड ने 3, अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने 2-2 विकेट लिए। रस्टन चेन ने 1 विकेट लिए। रोमारियो शेफर्ड चोटिल होकर मैदान से बाहर गए। शरफन रदरफोर्ड ने 3.5 ओवर में 57 रन लुटाए।
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी की बात करें तो ब्रेंडन किंग ने 117 गेंद पर 102 रन बनाए। एविन लुईस 19 रन बनाकर आउट हुए। कीसी कार्टी 128 और शाई होप 5 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए रीस चॉप्ली और जेमी ओवर्टन ने 1-1 विकेट लिए। इंग्लैंड ने 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।