40.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

WI vs ENG: वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड पर 26 रनों से जीत दर्ज की

ब्रिजटाउन। शिमरोन हेटमायर के शतक (104 नाबाद) के बाद डिफेंस फोर्स के सैनिक शेल्डन कॉटरेल के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (46/5) की मदद से वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को दूसरे वनडे में इंग्लैंड पर 26 रनों से यादगार जीत दर्ज की। विंडीज के 289/6 के जवाब में इंग्लैंड की पारी 47.4 ओवरों में 263 रनों पर सिमट गई। इसी के साथ विंडीज ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। हेटमायर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मेजबान टीम की यह जीत इस मायने में यादगार है कि उसने शीर्ष रैंक इंग्लैंड टीम पर वनडे फॉर्मेट में 5 साल बाद और 10 हार के बाद जीत दर्ज की है। विंडीज ने पिछली बार वनडे में इंग्लैंड को 28 फरवरी 2014 को हराया था। उसके बाद से इनके बीच 11 मैच खेले जा चुके थे जिनमें से विंडीज को 10 मैचों में हार मिली थी जबकि 1 मैच बेनजीता रहा था। इंग्लैंड टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हराया था। उसने 9 सालों बाद ऐसा किया था। अब विश्व कप से ठीक पहले विंडीज टीम ने इंग्लैंड को हराकर विपक्षी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।
हेटमायर ने शतक और गेल ने लगाई फिफ्टी :
विंडीज को क्रिस गेल (50) और जॉन कैम्पबेल (23) ने पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी कर मेजबान टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद शाई होप ने 33 रन बनाए। हेटमायर ने डैरेन ब्रावो (25) के साथ चौथे विकेट के लिए 76 रन जोड़े। हेटमायर ने चौथा वनडे शतक जड़ा। वे 83 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 104 रन बनाकर नाबाद रहे।
कॉटरेल की शानदार वापसी :
सात महीनों बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे कॉटरेल ने इंग्लैंड की शुरुआत बिगाड़ते हुए दोनों सलामी बल्लेबाजों को 10 रनों के अंदर पैवेलियन भेज दिया। इसके बाद जो रूट 36 रन बनाकर थॉमस के शिकार बने। इंग्लैंड सुखद स्थिति में नजर आ रहा था कि कॉटरेल ने कप्तान इयोन मॉर्गन को आउट कर मेहमानों को करारा झटका दिया। मॉर्गन ने 118 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए। अब जिम्मेदारी बेन स्टोक्स के कंधों पर आ गई थी लेकिन कप्तान जेसन होल्डर ने उन्हें होप के हाथों झिलवाकर अपनी टीम को मबजूत स्थिति में ला दिया। स्टोक्स ने 85 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 79 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाई और 47.4 ओवर में 263 पर सिमटी। कॉटरेल ने 46 रनों पर 5 विकेट लिए। होल्डर ने 53 रनों पर 3 शिकार किए।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles