नई दिल्ली: क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने कहा है कि वह अपने खिलाड़ियों की 26 मई तक स्वदेश वापसी चाहता है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में दक्षिण अफ्रीका के कुल 20 खिलाड़ी हैं। इनमें से 8 खिलाड़ियों को मंगलवार (13 मई, 2025) को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में शामिल किया गया। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 11 से 15 जून के बीच इंग्लैंड के लॉर्ड्स में होना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स), एडेन मार्कराम (लखनऊ सुपर जायंट्स), रयान रिकेल्टन, कॉर्बिन बॉश (दोनों मुंबई इंडियंस), मार्को यानसेन (पंजाब किंग्स) और वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद) 30 मई को बाकी टीम के साथ यूनाइटेड किंगडम के लिए रवाना होने से पहले दक्षिण अफ्रीका लौट आएंगे।
इसका मतलब है कि वे पुनर्निर्धारित आईपीएल प्लेऑफ में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इन 8 खिलाड़ियों का स्वदेश लौटना सीएसए और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के बीच चर्चा का विषय है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के मुताबिक, डब्ल्यूटीसी फाइनल के महत्व को देखते हुए, सीएसए को उम्मीद है कि बीसीसीआई उन खिलाड़ियों के लिए एनओसी को 3 जून तक नहीं बढ़ाने के उनके फैसले को समझेगा।
हालांकि, क्रिकेट साउथ अफ्रीका इस बात को लेकर भी चिंतित है कि इससे दोनों देशों के क्रिकेट बोर्डों के बीच संबंधों में तनाव पैदा होगा। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच शुकरी कॉनराड और निदेशक (नेशनल टीम्स एंड हाई परफॉर्मेंस) एनोच एनक्वे ने कहा कि वे समझते हैं कि 25 मई की समय सीमा अब भी लागू है।
शुकरी कॉनराड ने दक्षिण अफ्रीका द्वारा डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टीम की घोषणा के बाद जोहान्सबर्ग में कहा, ‘आईपीएल-बीसीसीआई के साथ शुरुआती समझौता यह था कि 25 तारीख को फाइनल होने के कारण हमारे खिलाड़ी 26 तारीख को लौट जाएंगे, ताकि 30 तारीख को हमारे रवाना होने से पहले उन्हें पर्याप्त समय मिल सके।’
दक्षिण अफ्रीका 31 मई को इंग्लैंड पहुंचेगा और फिर 3 जून यानी आईपीएल 2025 के फाइनल के दिन अरुंडेल में जिम्बाब्वे के साथ 4 दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगा। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 का फाइनल 11 से 15 जून तक खेला जाना है। गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 अंक तालिका में शीर्ष 4 में बने हुए हैं। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के पास भी आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है।
चूंकि सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ से बाहर है, इसलिए वियान मुल्डर के 26 मई को वापसी करने में किसी को कोई परेशानी नहीं हो सकती है। हैदराबाद स्थित यह फ्रेंचाइजी 25 मई को गत विजेता कोलकाता नाइड राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेलेगी। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) खिलाड़ियों के साथ भी ऐसा ही हो सकता है, क्योंकि उन्हें क्वालिफिकेशन के लिए कठिन चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, उनका आखिरी मैच 27 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होना है।