26.1 C
New Delhi
Tuesday, February 25, 2025

विलियमसन 8 साल बाद वनडे में लगातार 2 पारियों में सिंगल डिजिट स्कोर पर हुए आउट

नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रावलपिंडी के मैदान पर टूर्नामेंट का छठा मुकाबला बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम के बीच में खेला गया। ग्रुप-ए के इस मुकाबले में कीवी टीम ने अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए बांग्लादेश को एकतरफा 5 विकेट से मात देने के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। न्यूजीलैंड टीम को इस मैच में 237 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने रचिन रवींद्र के बल्ले से निकली शतकीय पारी के दम पर 46.1 ओवर्स में हासिल कर लिया। हालांकि कीवी टीम के लिए जीत के बाद भी जो एक चिंता का विषय है वह उनके अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन का फॉर्म जिसमें वह लगातार दूसरे मुकाबले में भी दहाई के आंकड़े तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो सके।

केन विलियमसन न्यूजीलैंड टीम की बल्लेबाजी क्रम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं जिसमें यदि वह बड़ी पारी खेलते हैं तो उस मैच में कीवी टीम की जीत लगभग पक्का हो जाती है। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक विलियमसन का बल्ला खामोश ही दिखाई दिया है। केन विलियमसन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जहां सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे तो वहीं बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में वह सिर्फ 5 रन बनाने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे। केन विलियमसन ने अपने वनडे करियर में 8 साल बाद ऐसा दिन देखा जब वह लगातार 2 पारियों में सिंगल डिजिट स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। इससे पहले साल 2017 में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान विलियमसन लगातार 2 मैचों में 6 और तीन रनों की पारी खेली थी।

न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में 237 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 15 के स्कोर पर अपने 2 विकेट गंवा दिए थे, यहां से रचिन रवींद्र ने एक छोर से पारी को संभाला जिसके बाद तीसरे विकेट गिरने पर बल्लेबाजी करने उतरे टॉम लेथम ने उनका बखूबी साथ दिया और न्यूजीलैंड की टीम को 5 विकेट से आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। कीवी टीम ने सेमीफाइनल में तो अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन उन्हें ग्रुप-ए में अभी अपना आखिरी मुकाबला खेलना है जो 2 मार्च को भारत के खिलाफ दुबई के मैदान पर होगा। इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वह ग्रुप-ए में पहले नंबर पर खत्म करेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles