लंदन। मां बनने के कारण पिछले साल कोर्ट से बाहर रहीं सात बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स ने आज दसवीं बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। अब फाइनल में सेरेना का सामना जर्मनी की एंजेलिक कर्बर से होगा। बता दें कि इससे पहले वर्ल्ड नंबर-10 जर्मनी की टेनिस खिलाड़ी एंजेलिक कर्बर साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम में के फाइनल में लातविया की खिलाडी़ को मात देकर फइनल में पहुंचीं।
वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर सकती हैं सेरेना
अमेरिका की 25वीं वरीयता प्राप्त सेरेना ने जर्मनी की 13वीं वरीय जूलिया गोर्जेस को 6-2, 6-4 से हराकर 30वीं बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में प्रवेश किया। अगर सेरेना 2016 की तरह कर्बर को फाइनल में हराने में सफल रहती है तो वह मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंडस्लैम खिताब के सर्वकालिक रिकार्ड की बराबरी कर लेगी। विंबलडन में लगातार 20 मैच जीतने वाली सेरेना अभी 36 साल 291 दिन की हैं और ओपन युगल में ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचने वाली तीसरी उम्रदराज खिलाड़ी हैं। सेरेना ने मैच के बाद कहा, ‘यह रोमांचित करने वाला है। मैं यह भी नहीं जानती कि यह कैसा अहसास है। यह मेरा वापसी के बाद चौथा टूर्नामेंट है और मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी।’
सेरेना को पहले मात दे चुकी हैं कर्बर
वहीं विंबलडन 2018 में इस समय सबसे ज्यादा वरीय कर्बर ने लातविया की येलेना ओस्टापेंको को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराया। कर्बर दूसरी बार इस टूनार्मेंट के फाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले वो 2016 में फाइनल खेल चुकी हैं जहां सेरेना के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। कर्बर कुल तीसरी बार किसी भी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं जिसमें से दो बार वो जीत हासिल करने में सफल रही हैं। उन्होंने 2016 में सेरेना को ही हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। इसी साल वो अमेरिकी ओपन जीतने में भी सफल रही थीं।