भोपाल। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी भोपाल द्वारा आयोजित आरजीपीवी बेसबॉल राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में विगत वर्ष की चैंपियन भोपाल नोडल ने उज्जैन को एकतरफा मुकाबले में 8-1 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण पूजाश्री चौकसे मैनेजिंग डायरेक्टर एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल ने किया।
5 इनिंग के मुकाबले में भोपाल नोडल के कप्तान आशीष सिंह जाट में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। भोपाल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं पिचर शांतनु पांडे के सामने उज्जैन का कोई भी खिलाड़ी 4 इनिंग तक रन नहीं बना पाया, जबकि भोपाल के बैटर ने लगातार हर इनिंग में रन बनाकर मैच का पलड़ा अपनी तरफ झुकाए रखा। भोपाल की ओर से ऋषि श्रीवास्तव, सचिन, मनीष ने 2-2 रन काउंट किए। इससे पहले हुए सेमीफाइनल मुकाबले में उज्जैन में इंदौर को 1-0 से तथा दूसरे सेमीफाइनल में भोपाल ने रीवा को 6-0 से हराया।
यह भी देखें – प्रदेश के खिलाड़ियों पर हमें गर्व : जीतू पटवारी
पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता खिलाडिय़ों को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता रेफरी अमित सिंह एवं लोकेश यादव को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड एलएनसीटी के आशीष सिंह जाट, बेस्ट पिचर का अवार्ड उज्जैन के दीपक, बेस्ट कैचर का अवार्ड विकास रैकवार को दिया गया। विशेष पुरस्कार पलक जैन उज्जैन एवं दीपांशु राय इंदौर को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन खेल अधिकारी पंकज जैन ने किया।