19.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

अन्डर 12 वर्ग में जयहिन्द बना विजेता

भोपाल। जयहिंद हाउस ने अरेरा प्रीमियर लीग के अंडर-12 आयु समूह का खिताब जीत लिया है। उसने फाइनल मुकाबले में सत्यमेव जयते हाउस को नौ विकेट से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में जयहिंद ने पहले तो सत्यमेव जयते हाउस को 115 रन के आसान स्कोर पर रोका। फिर जीत के लिए जरूरी रन एक विकेट पर बना लिए। उसकी ओर से कप्तान गौरांग सिंह ने नाबाद 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि आलोक कांत ने अविजित 36 रन बनाए। गेंदबाजी में गिरीश आहूजा और अमय जोशी ने दो-दो विकेट लिए। सत्यमेव जयते हाउस की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान आर्यन सिंह ने 47 और ईशान माहेश्वरी ने 21 रन बनाए। युगराज सोलंकी को एकमात्र विकेट मिला। गौरांग सिंह को मैन ऑफ द फाइनल चुना गया। उन्हें बीएसएनएल के सीजीएम महेश शुक्ला, स्पोर्ट्स प्रमोटर ग्रुप के चेयरमैन अरुणेश्वर सिंह देव, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव, रणजी सिलेक्टर ब्रजेश सिंह तोमर और पूर्व विधायक पीसी शर्मा ने पुरस्कृत किया।
ये रहे सर्वश्रेष्ठ
अंडर-12
बल्लेबाज : अक्षत बाजपेयी
गेंदबाज : अविरल पचौरी
विकेटकीपर : ईशान महेश्वरी
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट : गौरांग सिंह
अंडर-14
बल्लेबाज : अदम्य पचौरी
गेंदबाज : शालीन महेश्वरी
विकेटकीपर : रोहित रजावत
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट : वेदांत घोड़की
अंडर-16
बल्लेबाज : दिशांत उबनारे
गेंदबाज : अभिषेक दांगी
विकेटकीपर : अदम्य पचौरी
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट : संदीप शाह

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles