38.6 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

मैनिट बनी सेंट्स क्रिकेट टुर्नामेंट की विजेता

भोपाल। ऑल सेंट्स कॉलेज ग्राउण्ड पर खेली जा रही सेंट्स टी-20 क्रिकेट चैम्पियनषिप के फायनल में आज मैनिट ने बंसल को हराया।
आज मैनिट के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवरों में 117 रनों का कम स्कोर बनाया। मैनिट की तरफ से विपुल ने 26, नूर ने 19 और विनय ने 16 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। बंसल की तरफ से आदित्य ने 4 राजीव और गुलषन ने 2-2 विकेट लिये। 117 के जवाब ने बंसल की टीम 20 ओवरों में 109 रन ही बना पाई । जिसमें अनुराग ने 41, राजीव ने 17 और गुलषन ने 16 रन बनाये। मैनिट की तरफ से विनय ने 3, सौमिल ने 2 और सत्येन्द्र और मोहम्मद उल्ला ने 1-1 विकेट लिया। इस तरह मैनिट ने यह मैच 9 रनों से जीत लिया। आज पूर्व क्रिकेटर स्वर्गीय मोहम्मद इकबाल याह्या की याद में बैस्ड डिसीपलीन की ट्रॉफी मोहम्मद ज़ोहेब ने भेंट की।
फायनल का मैन ऑफ द मैच मैनिट के सत्येन्द्र को उनके बहतरीन प्रदर्षन के लिए दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि एस.पी.जी. के अरूणेषवर सिंह देव, यू.पी.को. के फैसल मीर भोपाल षिक्षा अधिकारी धमेन्द्र कुमार शर्मा, राजेष मिश्रा, स्पोर्ट ऑफिसर मैनिट और ऑल सेंट्स ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमति कैसर बिया मौजूद थी।
1. विजेता – मैनिट ट्रॉफी 15,000 कैष
2. उपविजेता – बंसल ट्रॉफी 10,000 कैष
3. प्लेयर ऑफ द टुर्नामेन्ट – राजीव, बंसल
4. बैस्ड डिसीपलीन टीम – आईसर इंस्ट्ीटयूट
5. बैस्ड बॉलर – विनय, मैनिट
6. बैस्ड विकिटकिपर – रोहन, मैनिट
7. बैस्ड फिल्डर – सत्येन्द्र, मैनिट

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles