भोपाल। जेलबाग मैदान पर खेली जा रही अंडर – 13 नॉकआउट चैम्पियन्स ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दो मैच खेले गये। पहले मैच में रेलवे यूथ ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुये निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 225 रन बनाये। निखिल 55, युवराज 48 व समर्थ शर्मा के 28 रनों की पारी खेली। आरसीसी ओर से ईशान व श्रेय ने दो – दो विकेट लिये। जवाब में खेलते हुये आरसीसी की टीम 91 रन ही बना सकी। रेलवे यूथ के अभिषेक व आदित्य ने दो’दो विकेट लिये। रेलवे ने यह मैच 134 रनों से जीता। निखिल को अर्द्धशतक के लिये मैन आफ दि मैच दिया गया।
दूसरे मैच में अंकुर अकादमी ने पहले खेलते हुये आदित्य के 32, आराध्य 38 व रितिक के 27 रनों की मदद से 132/6 का स्कोर खडा किया। सेंट जेवियर के सिजल ने 3 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट जेवियर की टीम मात्र ५९ रनों पर आउट हो गई। एडविन 18 व दक्ष 16 ही कुछ देर अंकुर अकादमी के गेंदबाजों का प्रतिकार कर सके। इस प्रकार अंकुर अकादमी ने यह मैच 73 रनाेें से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। अंकुर अकादमी के आकाश 3 विकेट लेकर मैन आफ दि मैच रहे। जिन्हें वरिष्ठ क्रिकेटर अमिताभ वर्मा व मो.मुजीबउददीन ने पुरूस्कत किया।