भोपाल। अखिल भरतीया मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट टूर्नामेन्ट में आज कॉमर्शियल टेक्स,व पोस्टल की टीमें जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेस किया।,विशाल के दोहरे प्रदर्शन से एडवोकेट एकादश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए प्रदीप दुबे के 43,श्रेयराज के 23 रनो की मदद से 124/10 रन बनाए।कॉमर्शियल टेक्स की ओर से विशाल ने 4, राजीव ने 2 विकेट लिए ।जवाबी पारी खेलते हुए कॉमर्शियल टेक्स विशाल के 32 व राजीव के 36 रनो की मदद से 128/5 बना लिए। डॉक्टर सुशील सिंह ने 3 व मनीष व अतुल ने 1-1 विकेट लिए ।शानदार दोहरे प्रदर्शन के लिए विशाल को मैन ओफ़ द मैच चुना गया ।
एक अन्य मैच में ऐम्स ने पहले खेलते हुए 81/10 बनाए। ज़हीर ने 22 रन बनाए।राहुल ,मनोज व अभिषेक ने 3-3विकेट लिए ।पोस्टल ने 9 ओवर मैं जीत दर्ज की,.असद ने 22 व लक्ष्मीकान्त ने 29 रन बनाए ।राहुल को मैन ओफ़ द मैच चुना गया।आज खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया वरिष्ठ क्रिकेटर डॉक्टर संजय मेहरोत्रा ने।आज के मैच -यूपिको विरूद्ध मीडिया एकादश (12-30 बजे ) एम पी आर डी सी विरूद्ध कॉमशियल टैक्स (शाम 5-30 बजे।