30.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

शशि के तूफानी अर्धशतक से जीता जागरण

भोपाल। सलामी बल्लेबाज शशि शेखर (36 गेंद पर 51 रन) के अर्धशतक की मदद से दैनिक जागरण ने नवदुनिया को छह विकेट से हराकर 22वें आईईएस पब्लिक स्कूल इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामें में विजयी शुरुआत की है। दिन के दूसरे मैच में लेक सिटी वारियर्स ने खास-प्रचार को छह विकेट से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर दिन के पहले मैच में नवदुनिया ने आठ विकेट पर 135 रन बनाए। इसमें हेमंत जोशी ने 34, सत्येश श्रीवास्तव ने 26 और कप्तान प्रभात शुक्ला ने 17 रन बनाए। इधर कप्तान मृगेंद्र सिंह और सुरेंद्र मिश्रा ने तीन-तीन विकेट लिए। दीपक और संतोष को 1-1 विकेट मिला। जवाब में दैनिक जागरण ने जरूरी रन 16.1 ओवर में चार विकेट पर बना लिए। इसमें शशि ने 36 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 51 रन बनाए। दीपक वाजपेयी ने 28, सुरेंद्र मिश्रा ने 24 तथा कैलाश मिश्रा ने 17 रन बनाए। नवदुनिया की ओर से ललित कटारिया और सत्येश श्रीवास्तव को दो-दो विकेट मिले। दिन के दूसरे मैच में खास प्रचार ने 15 ओवर के खेल में 92 रन बनाए। सुयष ने 32 रन बनाए। रजत पांडे ने चार विकेट लिए। जवाब में लेक सिटी ने जरूरी रन 13 ओवर में चार विकेट पर जरूरी रन ठोक दिए। रजत पांडे, शशि शेखर और सुरेंद्र मिश्रा संयुक्त डीजिआना मैन आफ द मैच चुने गए। उन्हें आईईएस ग्रुप के चेयरमैन बीएस यादव और जिला खेल अधिकारी जोस चाको ने पुरस्कृत किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles