भोपाल। इंटेलिजेंस, एसटीएफ और सीआईडी की टीमों ने डीजीपी कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को अपने-अपने मुकाबले जीत लिए हैं। लाल परेड मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंटेलिजेंस ने निर्भय परोचे के 32, मनु व्यास के 29, प्रीतम ठाकुर के 26 और केजी शर्मा के 24 रनों की मदद से 155 रन बनाए। जवाब में एससीआरबी निर्धारित ओवर में 8/139 रन ही बना सकी। इंटेलिजेंस से केजी शर्मा और दिग्विजय सिंह ने तीन-तीन विकेट झटके। केजी शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इधर, पुलिस लाइन स्थित मैदान पर सामान्य शाखा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 रन बनाए। मुश्ताक अली ने चार विकेट चटकाए। जबकि समीर व्यास को तीन सफलताएं मिलीं। जवाब में एसटीएफ ने समीर व्यास के 21 रनों की मदद से बिना नुकसान के जरूरी रन बना लिए। समीर व्यास को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
श्याममूर्ति का दोहरा प्रदर्शन
श्याम मूर्ति (47 रन और तीन विकेट) के दोहरे प्रदर्शन से सीआईडी ने ईओडब्ल्यु पर 5 रनों की रोमांचक जीत दर्ज की। इसमें पहले खेलते हुए सीआईडी ने 184 रन बनाए। इसमें दीक्षांत खरे ने 72 रन बनाए। जवाब में ईओडब्ल्यू निर्धारित ओवर में 179 रन ही बना सकी। ईओडब्ल्यू की ओर से हरीश ने 79 और राजेश ने 25 रन बनाए। सीआईडी अंकुश ने दो विकेट झटके।