भोपाल। सिस्टेक ने वीएनएस को 39 रन और पटेल कॉलेज ने एलएनसीटी को 47 रनों से हराकर आईईएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस परिसर में आयोजित 10वीं आईईएस इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मुकाबले जीत लिए। सिस्टेक ने 16.5 ओवर में 122 रन बनाए। जवाब में वीएनएस कॉलेज मात्र 83 रन पर आउट हो गई। कौशल ने 23 रनों की पारी खेली। जबकि सूरज ने 4 विकेट झटके।
दूसरे लीग मैच में पटेल कॉलेज ने 20 ओवर में 7/130 रन बनाए। इसमें निखिल (पांच विकेट और 32 रन) ने दोहरा प्रदर्शन किया। जवाब में एलएनसीटी 83 रन ही बना सकी। निखिल मैन ऑफ द मैच रहे। डीन आईईएस पब्लिक स्कूल सपना मालवीय ने परिचय प्राप्त किया।