नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस ने भले ही आईपीएल 2024 के एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को 9 रनों से हरा दिया, लेकिन एक वक्त उसकी जान हलक में अटकी हुई थी। 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स टीम ने 14 पर 4 और 49 रन पर 5वां विकेट गंवा दिया था। वो आशुतोष शर्मा थे, जिन्होंने 28 गेंदों में 2 चौके और 7 छक्के उड़ाते हुए न केवल मैच में रोमांच डाल दिया, बल्कि मुंबई इंडियंस के हर गेंदबाज की हालत खराब कर दी। सूर्यकुमार यादव ने अपनी जबरदस्त बैटिंग स्किल्स से अपना नाम एबी डिविलियर्स के बाद परफेक्ट 360 डिग्री बल्लेबाज की लिस्ट में दर्ज करा लिया है। वह डगआउट में बैठे थे और उसी समय आशुतोष मैदान पर उनके ही अंदाज में एक के बाद एक छक्का उड़ा रहे थे।
उन्होंने जसप्रीत बुमराह तक को नहीं छोड़ा, जो दमदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई की जीत के हीरो रहे। बुमराह को बड़ी हिट लगाना सबसे मुश्किल माना जाता है और इसके बावजूद आशुतोष निर्भीक थे और खुलकर शॉट्स लगा रहे थे। 13वें ओवर की 5वीं गेंद जसप्रीत बुमराह ने यॉर्कर की, लेकिन आशुतोष ने इसे स्पीप के अंदाज में दर्शकदीर्घा में पहुंचा दिया। इस तरह आशुतोष शर्मा ने अपनी तूफानी पारी की बदौलत न केवल फैंस का बल्कि विरोधी कप्तान का भी दिल जीत लिया। जब मैच निर्णायक मोड़ पर था और पंजाब जीत के बेहद करीब था, तब 18वें ओवर में गेराल्ड कोएट्जी ने आशुतोष शर्मा की तूफानी पारी का अंत किया और मुंबई की जीत पक्की की। एमआई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने स्वीकार किया कि मैदान में आशुतोष ने पूरी तरह से पासा पलट दिया था। उन्होंने ये भी कहा कि अपना पहला आईपीएल सीजन खेल रहे आशुतोष का प्रदर्शन अविश्वसनीय था।
हार्दिक ने कहा, ‘यह एक अच्छा मैच था। मुझे लगता है कि हर किसी की सांसें थम गई थी। हमने मैच से पहले बात की थी कि इस मैच में हमारी परीक्षा होगी और मुझे नहीं लगता कि इससे ज्यादा चुनौतीपूर्ण कुछ और हो सकता है। जब पंजाब का स्कोर 14/4 था, तो यह स्वाभाविक था कि आप सोचते थे कि आप मैच में आगे हैं लेकिन साथ ही हम जानते थे कि आईपीएल में इस तरह के मैच कभी भी पलट सकते हैं। दूसरी ओर, कॉमेंट्री में आकाश चोपड़ा सहित तमाम दिग्गज आशुतोष की तारीफ करते नहीं थक रहे थे। हर कोई उनकी तुलना सूर्यकुमार यादव से कर रहा था, जो खुद भी इस मैच में 53 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के के दम पर 78 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इस जीत से एमआई अब अंक तालिका में सातवें स्थान पर है, हालांकि वे अभी भी काफी निचले स्थान पर हैं। मुंबई का अगला मुकाबला सोमवार शाम को सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से होगा।