नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अपने दूसरे मुकाबले में 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा। सीएसके को अपने होम ग्राउंड यानी एमए चिदंबरम स्टेडियम में 17 साल के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के खिलाफ ये हार मिली है। इस मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 196 रनों का स्कोर बनाया था, जिसका पीछा करते हुए सीएसके की टीम 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी। सीएसके इस मैच में हार के साथ आईपीएल की एक शर्मनाक लिस्ट में भी शामिल हो गई जिसमें इससे पहले सिर्फ 6 टीमें ही थी।
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैचों में अब तक हार का सामना करने के मामले में पहले नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है जिन्होंने कुल 135 मैचों में हार का सामना किया है। वहीं सीएसके अब आईपीएल में 100 मैच हारने वाली 7वीं टीम बन गई है। अब तक चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में कुल 241 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 139 मैचों में जहां जीत हासिल की है तो 100 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई सुपर किंग्स को मिली आरसीबी के खिलाफ ये हाँ उनकी आईपीएल इतिहास में भी रनों के अंतर से तीसरी सबसे बड़ी मात है। सीएसके को रनों के अंतर से सबसे बड़ी हार साल 2013 के आईपीएल सीजन में मिली थी जब वानखेड़े स्टेडियम में उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम ने 60 रनों से मात दी थी।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार 4 विकेट से जीत के साथ की थी, जिसके बाद सभी को आरसीबी के खिलाफ मैच में भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन पहले गेंदबाजों और फिर बल्लेबाजों ने अपने खेल से सभी को निराश किया। सीएसके को आरसीबी के खिलाफ मिली हार के बाद उनके नेट रनरेट पर भी इसका असर देखने को मिला जो अब 2 मैचों में एक जीत और एक हार के बाद -1.013 का है।