भोपाल। बीसीसीआई की ओर से खेली जाने वाली अंडर-23 चैलेंजर ट्रॉफी में शहर की वुमन क्रिकेटर तम्मना निगम का इंडिया ग्रीन में चयन होने पर बुधवार को उनका सम्मान किया गया। वह जागरण स्कूल ऑफ जर्नेलिजम एवं क्यूनिकेशन की छात्रा हैं। जेएलयू के प्रो. चांसलर अभिषेक मोहन गुप्ता ने उनका सम्मान किया। इस अवसर पर सोशल वेलफेयर सोसायटी के डॉयरेक्टर आपरेशंस फैसल मीर खान, रजिस्ट्रार प्रो. आर. नेसामूर्ति, डीन स्टूडेन्टस वेलफेयर विवेक खरे, डिप्टी रजिस्ट्रार पंकज दास आदि मौजूद रहे।