31 जुलाई। महिला हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम मंगलवार को प्ले ऑफ मुकाबले में इटली से खेलेगी। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम को क्वार्टर फाइनल में एंट्री मिलेगी। भारतीय टीम पूल बी में आयरलैंड (6) और ओलिंपिक चैंपियन इंग्लैंड (5) के बाद दो अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही थी। टूर्नामेंट में हर पूल की शीर्ष टीम को सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश मिली है जबकि दूसरे और तीसरे नंबर की टीम को दूसरे पूल की दूसरे और तीसरे नंबर की टीमों से प्लेऑफ मैच खेलना है। भारत ने अपने पूल में तीन मैचों में दो ड्रॉ खेले हैं और एक हारा है।
भारतीय कप्तान रानी रामपाल ने सोमवार को कहा, “हमें स्वयं पर ध्यान देने, अपनी क्षमता को बढ़ाने और इटली के खिलाफ अपने सकारात्मक खेल को दर्शाने की जरूरत है। इसमें कोई शक नहीं है कि यह प्लेऑफ मैच हमारे लिए करो या मरो का मुकाबला है। अगर हमें क्वार्टर फाइनल में कदम रखना है, तो हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। इटली को एक कड़े प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखना होगा।”