लंदन। महिला हॉकी विश्व कप के पूल बी में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में आयरलैंड ने भारत को 1-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वह वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। जबकि, भारत पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। उसे अब आखिरी मैच में अमेरिका को हराना होगा। साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ आयरलैंड की जीत की दुआ भी करनी होगी। आयरलैंड के लिए मैच में एन्ना ओफ्लैंगन ने 12वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। इंग्लैंड से मुकाबला बराबरी पर छूटा था: इससे पहले भारत ने 21 जुलाई को टूर्नामेंट में अपने पहले मुकाबले में ओलिंपिक चैम्पियन इंग्लैंड से 1-1 से ड्रॉ खेला था। इस मैच में आखिरी वक्त में भारतीय टीम के हाथों से जीत निकल गई थी। इंग्लैंड ने 54वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया था। ऐसे में अब उसकी नजर आयरलैंड को हराकर जीत का खाता खोलने की होगी। भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इस मैच में हार या मुकाबला ड्रॉ होने से उसके लिए विश्व कप में खिताब जीतना मुश्किल हो जाएगा।
टीम-
भारत (शुरुआती एकादश): सविता (उप-कप्तान), दीपा ग्रेस इक्का, सुनीता लाकड़ा, दीपिका, गुरजीत कौर, नमिता टोप्पो, लिलिमा मिंज, मोनिका, रानी रामपाल (कप्तान), लालरेमसियामी, नवनीत कौर।
आयरलैंड (शुरुआती एकादश): निकोला इवान्स, कैथरिन मुलन, शिर्ली मैक्के, गिलियन पिंडर, रोइसिन उपटन, येइशा मैक्फेरन, कोले बाटकिन्स, लिजी कोल्विन, हन्नाह मैथ्यूज, एन्ना ओफ्लैंगन, जोए विल्सन।