भोपाल: वुमेन्स प्रीमियर क्रिकेट लीग के अंतर्गत आज रोमांचक मुक़ाबले में सिंध मैवेरिक्स ने बेतवा टाइटंस को सुपर ओवर में 13 रन से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
पठान क्रिकेट अकादमी में खेली जा रही प्रतियोगिता मे आज सुबह बेतवा टाइटंस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुई सौम्य अली के शानदार 52 रन की बदोलत निर्धारित 20 ओवर में 103 रन बनाये। सिंध मैवेरिक्स की और से गेंदबाज़ी करते हुए तनिष्का सेन ने 2 विकेट लिए। इशिका और शशिकला को 1-1 विकेट मिला।104 रनों का पीछा करने उतरी सिंध मैवेरिक्स की टीम ने शानदार शुरूवात की व बिना विकेट खोए 61 रन बना लिए थे,लग रहा था की मैच आसानी से जीत लेंगे मगर पायल की घातक गेंदबाजी के कारण मैच टाई हो गया। पायल ने 19 वे ओवर में तीन विकेट और एक रनआउट करते हुए मैच टाई करवा दिया। सिंध मैवेरिक्स की और से आशना ने 32 रन और तमन्ना निगम ने 23 रन और तनिष्का यादव ने 10 रनों का योगदान दिया।
बेतवा की और से गेंदबाज़ी करते हुई पायल 3 विकेट के अलावा शिवानी और कल्याणी ने भी 2-2 विकेट लिए। सुपर ओवर में बलेबाज़ी करते हुए तमन्ना निगम ने शानदार 17 रन की बदोलत बेतवा टाइटंस को 18 रनों का टारगेट दिया। मगर बेतवा टाइटंस केवल 4 रन ही बना पायी। इस तरह सिंध मैवेरिक्स ने येह मैच सुपर ओवर में 13 रनों से जीत लिया। तनिष्का सेन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ मैच घोषित किया गया।
दिन का दूसरा मैच क्षिप्रा वाइकिंग्स और चंबल स्पार्टन्स के बीच एक तरफा रहा। क्षिप्रा वाइकिंग्स टॉस जीत कर बलेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 94 रन बना कर आउट हो गई।उसकी और से पलक वशिष्ठ ने 22,मुस्कान बिस्वास और प्रांजलि ने 18-18 रनों का योगदान दिया। चंबल की और से गेंदबाज़ी करते हुए सोनाली रजक ने 12 रन देकर 3 विकेट लिए। प्रीति यादव ,तन्वी और पूर्वी ने भी अपनी टीम को 2-2 विकेट का योगदान दिया।
94 रनों का पीछा करने उतरी चंबल स्पार्टन्स ने आसानी से 13.1 में 95 रन बना कर मैच आसानी से जीत लिया उनकी और से प्रीति यादव ने शानदार 50 रन और सौम्या तिवारी ने नाबाद 24 रन बनाए। प्रीति यादव को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरुषकार दिया गया।