36.2 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

Women’s Future Tours Programme: आईसीसी ने महिला एफटीपी 2025-29 का किया एलान

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को आगामी चार साल (2025-29) के लिए महिलाओं का भविष्य दौरा कार्यक्रम जारी कर दिया। इस दौरान कुल 400 मुकाबले खेले जाएंगे। भारतीय महिला टीम घरेलू सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की मेजबानी करेगी। इन दोनों बड़ी टीमों के अलावा भारत इस दौरान बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की भी मेजबानी करेगा। जिम्बाब्वे हाल ही में एफटीपी में 11वें सदस्य के रूप में शामिल हुआ है।

भारत की महिला टीम इन चार वर्षों में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका की भी यात्रा करेगी। एफटीपी में प्रत्येक सदस्य देश को अपने घरेलू मैदान और दूसरी टीम के घर में चार-चार सीरीज खेलनी हैं। भारतीय टीम इसके अलावा 2026 में महिला टी20 विश्व कप से पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड महिला टी-20 विश्वकप की मेजबानी करेगा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को आगामी चार साल (2025-29) के लिए महिलाओं का भविष्य दौरा कार्यक्रम जारी कर दिया। इस दौरान कुल 400 मुकाबले खेले जाएंगे। भारतीय महिला टीम घरेलू सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की मेजबानी करेगी। इन दोनों बड़ी टीमों के अलावा भारत इस दौरान बांग्लादेश और जिंबाब्वे की भी मेजबानी करेगा। जिंबाब्वे हाल ही में एफटीपी में 11वें सदस्य के रूप में शामिल हुआ है।

आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक वसीम खान ने जारी विज्ञप्ति में कहा, सदस्य देशों ने इस एफटीपी में अधिक टेस्ट मैच खेलने की मांग की है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज सभी बहु-प्रारूप सीरीज खेलने के लिए सहमत हैं, जिसमें वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया ऐसी अधिकतम सीरीज खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस दौरान इंग्लैंड, भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो-दो और वेस्टइंडीज के खिलाफ एक सीरीज खेलेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles