21 जुलाई। महिला हॉकी विश्व कप आज से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट के पहले दिन 4 मैच खेले जायेंगे . 10 वें रैंकिंग वाले भारत का सामना ओलिंपिक चैंपियन मेजबान इंग्लैंड से शाम 6:30 बजे.रानी रामपाल की कप्तानी में उतरने वाली भारतीय टीम को विश्वास है कि वे इंग्लैंड के विरुद्ध अपने पहले मैच में जीत हासिल करें। इस साल आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में कमानवेल्थ गेम्स में भारत ने इंग्लैंड को ग्रुप स्तर पर हराया था। हालांकि बाद में ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच में इंग्लैंड ने बाजी मारी। भारतीय टीम में रानी रामपाल और दीपिका को ही विश्व कप में खेलने का अनुभव है जबकि बाकी खिलाड़ी पहले बार विश्व कप खेलेंगी। हालांकि कई खिलाड़ी 100 से अधिक इंटरनेशनल मैच खेल दर्ज हैं।
भारत को इस टूर्नामेंट के लिए ग्रुप-बी में इंग्लैंड, आयरलैंड और अमेरिका के साथ रखा गया है। वर्ल्ड कप में भारत ने अब तक 9 मैच जीते और 27 हारे हैं, जबकि 3 मुकाबले ड्रॉ कराने में सफल रहा। इस दौरान भारत ने 48 गोल किए और 87 खाए। वर्ल्ड कप में भारत का सबसे अच्छा प्रदर्शन 1974 में रहा था। तब उसने चौथा स्थान हासिल किया था। उसके बाद से उसका प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है। वर्ल्ड कप का यह 14वां संस्करण है। पिछले 13 में से 7 में नीदरलैंड चैम्पियन रहा, जबकि अर्जेंटीना, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया 2-2 बार विश्व कप की ट्रॉफी जीतने में सफल रहे।