बैंकॉक,भारतीय महिला आइस हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज कर ली है। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में खेले जा रहे आईआईएचएफ एशिया चैलेंज कप में भारतीय टीम ने फिलिपींस को 4-3 से हरा दिया। टीम की जीत इस मायने में अहमियत रखती है कि इस टूर्नामेंट में जाने के लिए उसके पास पैसे भी नहीं थे। इसके लिए उन्होंने क्राउड फंडिंग अभियान शुरू किया और इससे चंदा जुटाया। इस अभियान के दौरान 3000 दानदाताओं ने सहयोग दिया। इस पैसे से महिला खिलाडि़यों की ट्रेनिंग, रहने की व्यवस्था, हवाई किराया, वीजा, टीम जर्सी और साजोसामान की व्यवस्था हुई। टीम ने कुछ समय तक किर्गिस्तान में भी प्रशिक्षण लिया।भारत ने 2016 के एशिया चैलेंज कप से अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।