नई दिल्ली। महिला टी-20 विश्व कप के अपने दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है. रविवार को वेस्ट इंडीज के प्रोविडेन्स (गयाना) में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर सात विकेट पर 133 रन बनाए जो उसका भारत के खिलाफ टी20 में सर्वाधिक स्कोर भी है. पाकिस्तान की ओर से बिस्माह महरूफ (49 गेंदों पर 54) और निदा दार (35 गेंदों पर 52 रन) की पारी खेली.
भारत की ओर से मिताली राज (47 गेंदों पर 56 रन) और स्मृति मंदाना (28 गेंदों पर 26 रन) ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में जीत की नायिका रही कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 14 रन बनाए जिससे भारत ने 19 ओवर में तीन विकेट पर 137 रन बनाकर जीत दर्ज की.
भारत अब ग्रुप बी में चार अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है. पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी हार है और उसके आगे बढ़ने की राह मुश्किल हो गई है. भारत अपना अगला मैच 15 नवंबर को आयरलैंड से खेलेगा.